Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गैर सचिवालय क्लर्क-ऑफिस असि. की परीक्षा १७ नवंबर को

राज्य में गैर सचिवालय और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा रद्द करने के फिलहाल में लिए गए निर्णय को आखिर में राज्य सरकार ने रद्द किया है और अब नई परीक्षा की तारीख १७ नवंबर को घोषित किया गया है । बुधवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने परीक्षा रद्द करने के निर्णय को स्थगित रखे जाने की घोषणा की । इसके अलावा पुराने निर्णय को भी वापस लिया गया और परीक्षा की तारीख घोषित करके आगामी १७ नवंबर को परीक्षा कराने की घोषणा की गई थी । उल्लेखनीय है कि, राज्य में गैर सचिवालय और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा आयोजित होने के ९ दिन पहले ही परीक्षा को रद्द करके क्लर्क सहित की भर्ती के लिए ग्रेज्युएशन को अनिवार्य किया गया और कक्षा-१२ पास के उम्मीदवारों को कमी कर दिया गया था, जिसकी वजह से राज्यभर में लाखों उम्मीदवारों में भारी हंगामा हो गया और बहुत बड़ा विवाद पैदा हो गया । हालांकि, भारी विवाद होने के बाद बुधवार को उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने परीक्षा रद्द करने के निर्णय को स्थगित रखे जाने की और परीक्षा की नई तारीख १७ नवंबर को घोषणा की गई थी । नीतिन पटेल ने बताया कि, हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है । लोगों की भावना मांग को मान देने वाली सरकार है । लोगों की भावना को ध्यान में रखकर सरकार ने समझकर विचार करके परीक्षा रद्द करने का निर्णय स्थगित किया गया है । कक्षा-१२ पास और स्नातक विद्यार्थी सभी उम्मीदवारों को एक मौका देने का निर्णय किया गया है । जिन्होंने परीक्षा मामले में रजिस्ट्रेशन किए गए सभी उम्मीदवार परीक्षा दे सकते हैं । यह सभी उम्मीदवार फिर से परीक्षा दे सकेंगे । १७.११.२०१९ को परीक्षा के लिए ३१७१ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी । चुने गये उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दिया जाएगा ।
गौण सेवा पसंदगी मंडल के अध्यक्ष, असित वोरा ने बताया कि यही फॉर्म और यही कॉल लेटर के साथ उम्मीदवार परीक्षा दे सकेंगे । जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा । किसी को भी नया फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है । परीक्षा की समग्र प्रोसेस कायम रहेगी । यह विद्यार्थियों को ओजस की वेबसाइट पर से डाउनलोड किया जाएगा । गुजरात के विद्यार्थियों को पुराने सेंटर के अनुसार परीक्षा देनी पड़ेगी, किसी भी विद्यार्थी का परीक्षा केंद्र नहीं बदलेगा ।

Related posts

બાવળામાં પ્રેમીએ પ્રેમિકાની જાહેરમાં હત્યા કરી

aapnugujarat

દક્ષિણ ગુજરાત યુનિ.ખાતે સેકટર સ્પેસિફિક રોજગાર ભરતી મેળો યોજાયોઃ ૩૧૦૦ રોજગાર વાંચ્છુઓ ઉપસ્થિત રહ્યા

aapnugujarat

સુરેન્દ્રનગરના થાનગઢ ખાતે વર્ષ 2018 ના થયેલા લૂંટનો ભેદ ઉકેલાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1