Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गीर अभयारण्य खोला गया

बरसात में चार महीने बंद रहने के बाद गीर अभयारण्य तथा राष्ट्रीय उद्यान दर्शनार्थियों के लिए आज से शुरू कर दिया गया है । पर्यटक यहाँ सिहं सहित अन्य वन प्राणियों का नजारा कर सकेंगे । आज पहले दिन आने वाले पर्यटकों का वन कर्मियों द्वारा स्वागत किया जाएगा ।
सिंह दर्शन के लिए आनेवाले पर्यटकों के लिए १३ रूट पर कुल १५० परमिट जारी की जायेगी । उल्लेखनीय है कि बरसात की ऋतु के दौरान सिहं सहित अन्य वन प्राणियों का संवनन कल होता है । इसके अतिरिक्त जंगल की सड़कें भी खराब हुई रहती हैं । इस समय वन प्राणियों को पहुंचने वाली खलल को रोकने के लिए गीर और राष्ट्रीय उघान बंद रखा जाता है । इस चार महीने वन प्राणी निर्वाध विचरण करते हैं । अब बरसात की ऋतु पूरी होने पर आज १६ अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है । पर्यटक निश्चित रूट पर जाकर सिहं का दर्शन कर सकते हैं । यहां गीर के वनक्षेत्र में सासण के आसपास सिहं दर्शन के लिए १३ रूट निश्चित किए गये हैं । इस रूट पर तीन अलग-अलग समय पर १५० परमिट जारी की जाती है । दीपावली के अवसर पर पर्यटकों की तादाद बढ़ने के कारण परमिट की संख्या बढ़ाकर १८० कर दी जायेगी । गुजरात के पश्चिम मध्य भारत में गीर वन राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य स्थित है । ये अभ्यारण्य १४२४ वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है । इस अभ्यारण्य में शेर, सांभर, तेंदुआ और जंगली सूअर प्रमुखता से पाए जाते हैं । इस राष्ट्रीय उद्यान में तुलसी-श्याम झरने के पास भगवान कृष्ण का एकमंदिर भी बना हुआ है । जंगल के राजा शेर के लिए गीर भारत के महत्वपूर्ण वन्य अभ्यारण्यों में से एक है । सन १९६५ में गीर जंगल को वन्यजीव अभ्यारण्य बनाया गया था । छह साल बाद इसका विस्तार करके इसे राष्ट्रीय उद्यान के रूप में स्थापित किया गया ।

Related posts

મોદી તેમજ ભાજપને જનતા ઓળખી ગઈ : રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

ભદ્ર કોર્ટ ગુજરાત કલબ ખાતે શાંતિપૂર્ણ, કાયદેસર મતદાન

aapnugujarat

બહેરામપુરમાં એનઆરઆઇ સિનિયર સીટીઝન સાથે લૂંટ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1