Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गौण सेवा की परीक्षा रद्द किए जाने पर कांग्रेस का हल्लाबोल

राज्य में लोकरक्षक भर्ती दल बाद अब सचिवालय में क्लर्क और ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा रद्द किए जाने पर शिक्षित युवकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है । दूसरी तरफ, लाखों उम्मीदवारों के समर्थन में आई कांग्रेस ने मंगलवार को अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में जिला-तहसील स्तर पर हल्लाबोल और विरोध के कार्यक्रम आयोजित किए गए और बाद में जिला कलक्टर के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा जाएगा । गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा का आरोप है कि पिछले तीन दशकों के शासनकाल में भारतीय जनता पार्टी युवाओं को रोजगार देने में लापरवाही बरत रही है । नई रोजगार सर्जन करने के बजाय और सरकारी भर्ती के जरिए राज्य के शिक्षित युवा बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मुहैया कराने के बजाय भर्ती में घोटाले हो रहे हैं । शासक पार्टियां करोड़ों का भ्रष्टाचार कर अपने चहेतों को सरकारी नौकरियों में लगाने के प्रयास होते हैं । गैर सचिवालय सेवा क्लर्क और सचिवालय सहायक के पदों के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया, जिसमें दस लाख से ज्यादा युवाओं परीक्षा देने वाले थे । इसका विरोध जताने के लिए मंगलवार को को राज्यभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा । आवेदकों की मांग थी कि रद्द की गई परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाए । पुराने नियमों के तहत ही भर्ती परीक्षा ली जाए जिसके तहत १२वीं कक्षा पास आवेदकों को भी इस भर्ती परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए । आवेदकों ने इस मामले में मंडल के पदाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा । परीक्षा रद्द करने का कारण अधिकारियों से पूछने पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली, जिस पर विद्यार्थियों ने खासी नाराजगी व्यक्त की । आवेदक युवाओं ने कहा कि यदि जल्द ही नई तिथि घोषित नहीं की गई तो राज्यभर में आंदोलन किया जाएगा एक आवेदक प्रदर्शनकारी युवक का कहना था कि मंडल के अधिकारी भी यह बताने को तैयार नहीं है कि आखिरकार परीक्षा रद्ध करने का कारण क्या है । परीक्षा की तैयारी के लिए दो साल से मेहनत की जा रही है । उसके बावजूद रद्द करने में सरकार थोड़ा भी समय नहीं लगाती । हेरानी इस बात की है कि परीक्षा रद्द करने का कारण भी नहीं बताया जा रहा है ।

Related posts

રાજ્યમાં પ્રતિ મિનિટ ૧૦ વ્યક્તિ સંક્રમિત

editor

પાલક માતા-પિતા યોજના સમગ્ર રાજ્યમાં શરૂ કરાઈ

aapnugujarat

ઘરમાં દારૂનું સેવન કરવું ગુનો ગણી શકાય નહીં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1