Aapnu Gujarat
રમતગમત

मंजु रानी हारी

भारत की युवा बॉक्सर मंजू रानी को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली है । रूस की एकातेरिना पाल्टसेवा ने ४८ किलोग्राम वर्ग में उन्हें ४-१ से शिकस्त दी । इसके साथ ही टूर्नमेंट में छठी सीड मंजू को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा । बाउट का फैसला २८-२९, २८-२९, २९-२८ और २८-२९ से रूसी बॉक्सर के पक्ष में गया । यह टूर्नमेंट में भारत का चौथा मेडल रहा । इससे पहले भारत के ३ मुक्केबाजों ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था । पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही छठी सीड मंजू ने शनिवार को सेमीफाइनल में ४८ किलोग्राम वर्ग में पूर्व ब्रॉन्ज मेडल विजेता थाइलैंड की चुथामाथ काकसात को ४-१ से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था । जहां उनका मुकाबला दूसरी सीड मेजबान रूस की एकातेरिना पाल्टसेवा से हुआ । भारतीय बॉक्सर रूसी मुक्केबाजी के आगे अपना दावा पेश नहीं कर सकी और हार गई । १८ साल बाद यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय महिला मुक्केबाज अपने पदार्पण विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची । स्ट्रांजा कप की रजत पदक विजेता मंजू से पहले एमसी मेरी कॉम वर्ष २००१ में अपने पदार्पण विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी । मंजू ने थाइलैंड की मुक्केबाज को २९-२८, ३०-२७, २९-२८, २८-२९, २९-२८ से मात दी और भारत के लिए इस प्रतियोगिता का पहला सिल्वर मेडल पक्का किया । मंजू इस साल थाइलैंड ओपन के सेमीफाइनल में काकसात से हार गई थी, लेकिन इस जीत के बाद उन्होंने थाई मुक्केबाज से पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया है । मंजू के अलावा तीन अन्य भारतीय एमसी मेरी कॉम (५१ किग्रा), जमुना बोरो (५४ किग्रा) और लवलिना बोरगोहेन (६९) किग्रा को सेमीफाइनल में हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा । लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम को तुर्की की बुसेनांज कारिकोग्लू के खिलाफ हार झेलनी पड़ी । इस हार के साथ ही छह बार की विश्व चैंपियन मैरी को इस बार ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा । कारिकोग्लू ने भारतीय खिलाड़ी को ४-१ से शिकस्त दी । भारत ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया ।

Related posts

૨૧મી સદીના સૌથી મહાન ટેસ્ટ બેટસમેન તરીકે તેંડુલકરની પસંદગી

editor

आईसीसी रैंकिंग में कप्तान विराट के करीब पहुंचे रोहित शर्मा

aapnugujarat

बजरंग पुनिया को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1