Aapnu Gujarat
રમતગમત

विदेश में टेस्ट जीतने पर दोगुने अंक मिलने चाहिए: कप्तान विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में विदेश में जीत दर्ज करने पर दुगुने अंक मिलने चाहिए। इस चैम्पियनशिप से पांच दिनी प्रारूप का स्तर बेहतर हुआ है। फिलहाल श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ करने पर एक टीम को 120 अंक मिलते हैं चाहे वह दो मैचों की श्रृंखला हो या पांच मैचों की। विदेश में खेली गई हो या अपनी धरती पर। कोहली ने कहा, यदि आप मुझसे अंकतालिका बनाने को कहते तो मैं विदेश में जीत मिलने पर दुगुने अंक देता। मैं पहले सत्र के बाद यह बदलाव देखना चाहूंगा।’ भारत 160 अंक लेकर शीर्ष पर है। भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 2.0 से हराकर 120 अंक लिए। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका पर पहले टेस्ट में 203 रन से मिली जीत के 40 अंक मिले हैं। कोहली ने खुशी जताई कि अब कोई टीम ड्रा के लिये खेलना नहीं चाहती। उन्होंने कहा, हर मैच का महत्व बढ गया है। पहले तीन मैचों की श्रृंखला में आप ड्रा के लिये खेल सकते थे लेकिन अब टीमें जीतने के लिये खेल रही हैं ताकि अतिरिक्त अंक ले सकें। यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है। भारतीय कप्तान ने कहा, मैच अब अधिक रोमांचक हो रहे हैं। हमें हर सत्र में पेशेवर प्रदर्शन करना होगा। खिलाड़ियों को अपने खेल का स्तर लगातार बेहतर करना होगा।

Related posts

अबू धाबी टी10 लीग 28 जनवरी से खेला जाएगा

editor

Invited application for post of three national selectors : BCCI

editor

गोलकीपरों को शिविर से ओलंपिक क्वालीफायर में मदद मिलेगी : श्रीजेश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1