Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सैमसंग, सोनी जैसी कंपनियों ने टीवी के दामों में 30 फीसदी की कटौती

कड़े कॉम्पिटीशन के बीच टेलिविजन कंपनियों ने कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। कंपनियों ने टीवी के दामों में 30 फीसदी की कटौती की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों ने यह दाम फेस्टिव सीजन नहीं बल्कि सुस्त डिमांड से निपटने के लिए उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग, LG और सोनी जैसी बड़ी कंपनियों ने 40,000 रुपए तक कीमत घटाई है। सबसे अधिक कटौती बड़ी स्क्रीन और महंगे मॉडल्स के लिए की गई है।
ऑनलाइन बिक्री पर जोर देने वाली शाओमी, TLC, iFFalcon, Vu, कोडक और थॉमसन ने 32 और 43 इंच के टीवी के दाम में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। 10,000 रुपए या इससे अधिक में बिकने वाले 32 इंच मॉडल की बिक्री पहली बार 7,000 रुपए से शुरू हो रही है। 43 इंच वाला स्मार्ट 4K मॉडल 21,000 रुपए में बिक रहा है, जो अब तक 25,000 रुपए या इससे अधिक में बिकता था।
प्रीमियम सेगमेंट में सोनी के 55 इंच स्मार्ट 4K अल्ट्रा HD टीवी की कीमत इस महीने दो बार घटकर 1.1 लाख रुपए पर आ गई है, जो अगस्त में 1.3 लाख रुपए पर थी। LG ने भी 65 इंच अल्ट्रा HD मॉडल की कीमत 1,34,990 रुपए से घटाकर 1,20,990 रुपए कर दी है। पहले से सस्ते टीवी बेचने वाली शाओमी ने भी इस साल मॉडल्स को 2,000-3,000 रुपए सस्ता किया है। वनप्लस और लेनोवो की मोटोरोला ने प्रीमियम टीवी सेगमेंट में इसी साल कदम रखा है। चीन की वनप्लस अपना 55-इंच का QLED अमेजॉन पर 69,899 रुपए में बेच रही है। इसके चलते फ्लिपकार्ट पर इसी साइज का QLED TV बेचने वाली सैमसंग को मॉडल की कीमत 35,000 रुपए घटाकर 84,990 रुपए पर लानी पड़ी।

Related posts

શેરબજારમાં સાત પરિબળોની અસર જોવા મળે તેવી શક્યતા

aapnugujarat

लंबे इंतजार के बाद घटी ब्याज दरें, सस्ता होगा कर्ज

aapnugujarat

દેશમાં મોદી કેર ઉપર વાર્ષિક ૧૧૦૦૦ કરોડનો ખર્ચ થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1