Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

तुर्की व मलेशिया के साथ मिलकर खोलेंगे इस्लामिक टीवी चैनल : पाक पीएम

कश्मीर के मसले पर दुनिया भर में दुहाई दे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब तुर्की और मलेशिया तीनों मिलकर एक अंग्रेजी चैनल की शुरु करने की घोषण की है। इमरान का कहना है कि इस चैनल के जरिए दुनिया में फैले ‘इस्लामोफोबिया’ के द्वारा उठ रही चुनौतियों का सामना किया जाएगा व दुनिया को इस्लाम का पाठ पढ़ाया जाएगा। इमरान खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए इसे एक नई शुरुआत बताया। इमरान खान की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है। अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने पहुंचे पाकिस्तानी पीएम ने दो ट्वीट किए और इस बात की जानकारी दी।
इमरान खान ने कहा कि उन्होंने आज तुर्की के राष्ट्रपति और मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इमरान खान ने कहा कि इसके जरिए मुसलमानों के नाम पर जो गलतफहमियां फैलाई गई हैं उन्हें सुधारा जाएगा, ईशनिंदा के मुद्दे से निपटा जाएगा। इस चैनल पर इस्लाम का इतिहास समझाया जाएगा और लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा। अब मुसलमानों को मीडिया में एक सही स्पेस दिया जाएगा। इमरान खान का ये बयान तब आ रहा है जब उन्होंने खुद ही इस बात को कबूल किया है कि पाकिस्तानी सेना, ISI आतंकियों को ट्रेनिंग देती रही है। ऐसे में अगर पाकिस्तान की सरकार ही इस्लाम का गलत इस्तेमाल करने में सबसे आगे रही हो, तो इस तरह का एक चैनल शुरू करना हास्यास्पद लगता है, जिसकी आलोचना सोशल मीडिया पर भी हो रही है।

Related posts

રોહિંગ્યા જેહાદી તમામના દુશ્મન તરીકે છે : બાંગ્લાદેશ

aapnugujarat

અમેરિકામાં ગર્ભપાત વિરોધી કાયદાનો વિરોધ થઈ રહ્યો છે

editor

સરહદ ઉપર તંગદિલી વચ્ચે ઇમરાનનું શાંતિ માટે નાટક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1