Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

INX मीडिया केस : पी चिदंबरम ने कोर्ट में दाखिल किया जवाब

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के वकीलों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में सीबीआई के सवालों पर सोमवार को जवाब दाखिल किया है। वकीलों ने जवाब में लिखा है, ‘इस मामले में सरकारी खजाने को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस मामले में जनता के पैसों का इस्तेमाल नहीं हुआ है और न ही यह बैंक फ्रॉड या देश के बाहर पैसे भेजने का मामला है। इस बात से इनकार किया जाता है कि वर्तमान मामला स्पष्ट विश्वासघात का है जिसपर जनता को बड़े पैमाने पर भरोसा है।
चिदंबरम के वकीलों ने जवाब में सीबीआई के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें एजेंसी ने उनपर वित्त मंत्री के पद का इस्तेमाल निजी फायदे के लिए करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, इस बात से इनकार किया जाता है कि आरोपी जिसने देश के वित्त मंत्री जैसा उच्च और प्रभावशाली कार्यालय संभाला हो, उसने अपने निजी फायदे के लिए सह-षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर उसी कार्यालय का इस्तेमाल किया।

Related posts

હોબાળાનાં પરિણામે બજેટ સત્રમાં ખુબ ઓછું કામ થયું

aapnugujarat

एनपीएस में सरकार देगी अब १४ प्रतिशत योगदान : रिपोर्ट

aapnugujarat

દક્ષિણ-પશ્ચિમ ચોમાસુ સામાન્ય રહેવાની હવામાન ખાતાની આગાહી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1