Aapnu Gujarat
રમતગમત

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप : अमित पंघाल ने फाइनल में पहुंच रचा इतिहास, मनीष को ब्रॉन्ज

भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया । वह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बॉक्सर बन गए हैं । रूस के एकातेरिनबर्ग में हुए मुकाबले में उन्होंने कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को ३-२ से हराया । वहीं, अन्य भारतीय मनीष कुमार को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा । उन्हें पुरुषों के ६३ किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा के एंडी गोमेज ने हराया । एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पंघाल (५२ किलोग्राम) भारवर्ग के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया । यह इस टूर्नमेंट के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । पहली बार इस टूर्नमेंट में भारतीय मुक्केबाज दो पदक जीत रहे हैं । दूसरी वरीयता प्राप्त हरियाणा के अमित पंघाल के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी है । अमित पंघाल ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मुक्केबाज साकेन को बंटे हुए फैसले में हराया । दूसरी वरीयता प्राप्त पंघाल के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भी है । पंघाल ने कजाक मुक्केबाज को बंटे हुए फैसले में हराया । बिबोसिनोव ने यूरोपियन गोल्ड मेडलिस्ट अरमेनिया के छठी वरीयता प्राप्त अर्तर होवह्नस्यान को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी । फाइनल में अमित का मुकाबला उज्बेकिस्तान के शाखोबद्दीन जोइरोव से होगा । जोइरोव इस भारवर्ग में ओलिंपिक चैंपिनयन है । जोइरोव ने फ्रांस के बिलाल बेनामा को ५-० से हारकर फाइनल में जगह बनाई है । भारतीय मुक्केबाज पिछले वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे । भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में अभी तक सिर्फ चार ब्रॉन्ज मेडल ही हासिल किए थे । भारत की ओर से विजेंदर सिंह (२००९), विकास कृष्ण (२०११), शिवा थापा (२०१५) और गौरव विधुड़ी (२०१७) में ब्रॉन्ड मेडल जीते हैं ।

Related posts

ભારત-ઓસ્ટ્રેલિયા વચ્ચે આજે નાગપુરમાં વન-ડે જંગ

aapnugujarat

कोहली ने कहा, धोनी से तेज कोई विकेटकिपर नहीं : विनोद राय

aapnugujarat

મોહંમદ શમીની પત્ની દ્વારા ૧૦ લાખના ભથ્થાની માંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1