Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

खंडवा में हिंदु-मुस्लिम मिलकर बनाएंगे गायों का हाइटेक अस्पताल

सियासत भले ही हिंदू-मुस्लिम को लड़ाए, गाय को लेकर हिंसक बनाए, मगर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर गायों का अस्पताल बनाने का फैसला लिया है । इस अस्पताल को बनाने में दोनों ही संप्रदायों के लोग कंधे-से-कंधा मिलाकर काम करेंगे । आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह अस्पताल कैसा होगा, इसका मॉडल भी तैयार हो गया है । राजधानी भोपाल से लगभग २६० किलोमीटर दूर स्थित खंडवा में अध्यात्म गोसेवा मिशन ट्रस्ट ने मुख्यालय से लगभग २० किलोमीटर दूर सिरसोद गांव में गायों के लिए सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बनाने का फैसला लिया है । यह अस्पताल १४ एकड़ क्षेत्र में होगा । कथावाचक पंकज शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म में सबसे बड़ी सेवा गोसेवा है । भगवान कृष्ण को हम पूजते हैं और भगवान कृष्ण गो की सेवा करते है । विभिन्न स्थानों से आने वाली गायों का उपचार करने के लिए अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया है । प्रस्तावित अस्पताल का मॉडल भी तैयार हो गया है । अस्पताल में गो और गोपाल मंदिर, विशाल गोशाला व अत्याधुनिक उपकरण और गो ऐंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी । इसके साथ ही इस परिसर में अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियों के निवास के अलावा गोचर, भूसा गोदाम आदि भी बनाया जाएगा । परिसर में गायों के शेड होंगे और बछड़ो के लिए अलग से निवास बनाया जाएगा । नंदी व घायल व बीमार गायों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी ।

Related posts

પશ્ચિમ બંગાળમાં ચીટ ફંડ : તપાસ વેળા CBI અને પોલીસ વચ્ચે ઝપાઝપી

aapnugujarat

छत्तीसगढ़ के रमेश बैस बने त्रिपुरा के नए राज्यपाल

aapnugujarat

સિનેમા હોલમાં રાષ્ટ્રગીત વગાડવું જરૂરી નથી : સુપ્રીમ કોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1