Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक के पेशावर में वीजा कार्यालय खोलेगा चीन: याओ जिंग

चीन ने पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पेशावर में वीजा कार्यालय खोलने का निर्णय किया है। पाकिस्तान के लिए चीन के राजदूत याओ जिंग ने चीनी दूतावास द्वारा यहां स्थापित ‘वन विंडो सेंटर’ का दौरा करने के बाद इस संबंध में घोषणा की। वन विंडो सेंटर की स्थापना चीन की संस्कृति से लोगों को रूबरू कराने का एक मौका उपलब्ध कराने के मकसद से की गई है।
यह केंद्र प्रदर्शनी, फिल्मों और प्रशिक्षण के जरिए लोगों को चीनी संस्कृति, साहित्य, कला एवं इतिहास से अवगत कराता है। केंद्र का दौरा करने के बाद याओ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के रशाकई में चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का पहला छोटा आर्थिक क्षेत्र इस साल चालू हो जाएगा और यह कदम गरीबी उन्मूलन में मददगार होगा।

Related posts

ઝિમ્બાબ્વેમાં પ્રમુખ રોબર્ટ મુગાબેના ૩૭ વર્ષના શાસનનો અંત

aapnugujarat

ઓસ્ટ્રેલિયા જેવા વિકસિત દેશમાં પૂરે મુશ્કેલી ઉભી કરી

aapnugujarat

બ્રિટનના વડાપ્રધાન બોરિસ જ્હોન્સને પ્રજાને આકરાં કરવેરાનો ડોઝ આપ્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1