Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चिदंबरम की न्यायिक हिरासत ३ अक्टूबर तक कोर्ट ने बढ़ाई

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि ३ अक्टूबर तक बढ़ा दी । विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने चिदंबरम की मेडिकल जांच की भी अनुमति दे दी । सीबीआई ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग की थी । सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की और कहा कि चिदंबरम को जिस दिन पहली बार जेल भेजा गया था, तब से परिस्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है । चिदंबरम की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के सीबीआई के अनुरोध का विरोध किया ।
सिब्बल ने चिदंबरम की ओर से अदालत से अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांच तथा पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार मुहैया कराए जाए । उन्होंने कहा कि ७३ वर्षीय चिदंबरम को कई बीमारियां हैं और हिरासत में रहते हुए उनका वजन भी कम हुआ है । कांग्रेस नेता ५ सितंबर से न्यायिक हिरासत में हैं । चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को उनकी कोठरी के बाहर हॉल में बैठने के लिए कुर्सी मिली थी जिसे ले लिया गया है । उन्होंने कहा, वह केवल बिस्तर पर बैठ सकते हैं । उन्हें तकिया नहीं दिया गया है । सिब्बल ने कहा कि उन्हें एम्स में जांच कराने की अनुमति दी जाए । मेहता ने कहा, किसी भी कैदी की सेहत की चिंता होनी चाहिए । कानून में जो भी स्वीकार्य हो, जेल अधिकारियों को वह करना चाहिए ।

Related posts

ઝપાઝપી બાદ સુનંદાની હત્યા થઈ : અહેવાલ

aapnugujarat

વધુ એક અમરનાથ શ્રદ્ધાળુનું મોત : મૃતાંક વધીને ૪૮ થયો

aapnugujarat

चंद्रयान-2 असफल नहीं, वैज्ञानिक-तकनीकी दोनों मोर्चों पर रहा सफल : सरकार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1