Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टी-२० मैच बारिश की वजह से रद्द

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंटरनैशनल टी-२० सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया । यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में होना था, लेकिन लगातार हुई बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका । हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में पानी निकासी की बेहतरीन व्यवस्था है, लेकिन बारिश ने मौका ही नहीं दिया । सीरीज का दूसरा मैच १८ सितंबर को मोहाली और तीसरा मैच २२ सितंबर को बेंगलुरु में होना है । कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी२० सीरीज में ३-० की जीत दर्ज कर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी२० वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत की थी । इस जीत ने वनडे वर्ल्ड कप की निराशा को कुछ हद तक दूर किया था । टी२० वर्ल्ड कप के लिए टीम का सही कॉम्बिनेशन तैयार करने की मुहिम में कप्तान कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए लगभग २० मैच बचे हैं ।
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम रेकॉर्ड काफी खराब है । टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदान पर अब तक कभी हरा नहीं पाया है । २०१५ में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-२० की होम सीरीज खेली थी । जहां उसे ०-२ से हार का सामना करना पड़ा था । ३ मैचों की सीरीज का एक मैच रद्द हो गया था । भारत में साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत ६६.६७ है । यहां उसने ६ मैच खेले हैं, जबकि ४ में जीत दर्ज की है । भारत ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच खेला था, जो दो अक्टूबर २०१५ को खेला गया था । इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ७ विकेट से जीत दर्ज की थी ।

Related posts

रबाडा को मिली खेलने की अनुमति, टीम में शामिल किए गए

editor

બીજી ટેસ્ટ : ઓસ્ટ્રેલિયા પર દ.આફ્રિકાનો ૬ વિકેટે વિજય

aapnugujarat

PCB ने किया साफ, इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों के साथ नहीं जाएगा परिवार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1