जहां तक बांग्लादेश की बात है तो उसका टारगेट वर्ल्ड कप २००७ में पोर्ट ओफ स्पेन में दिखाई गई परफॉर्मेस को दोहराना होगा । तब उसने भारत को हराकर उसे शुुरुआती दौरे से ही बाहर कर दिया था । उस मैच के चार मेंबर्स कप्तान मशरेफी मुर्तजा, शाकिब अल हसन, मुशफिकर रहीम और तमीम इकबाल मौजूदा टीम के स्टार खिलाड़ी हैं । वनडे फॉरमेट ऐसा है जिसमें बांग्लादेश के पास शायद भारत को हराने का बेस्ट मौका रहता हैं । पिछले तीन सालों में बांग्लादेश ने इस फॉर्मेट में अच्छा परफोर्म भी किया हैं । उसने २०१५ की घरेलू सीरिज के दौरान २-१ से जीत दर्ज करके दिखाया था कि वह ऐसा कर सकता हैं । उस सीरीज में युवा तेज बोलर मुस्ताफिजुर रहमान ने भारतीय बल्लेबाजो की नाक में दम कर दिया था। भारत और बांग्लादेश के बीच ५० ओवरो का मुकाबला जुनूनी दर्शको और मीडिया की वजह से भी एक नए मुकाम पर पहुंच जाता हैं । बांग्लादेश के सपोरहर्स ही नहीं बल्कि मीडिया भी इस तरह के मैचों को लेकर बेहद जुनूनी बन जाता हैं । यहां तक कि उसके क्रिकेटर भी इससे नहीं बच पाते ।
પાછલી પોસ્ટ