आज से आईसीसी चैपियंस ट्रोफी का आगाज हो गया हैं । लेकिन क्रिकेट फैन्स को जिस मुकाबले का इंतजार हैं वो ४ जून को बर्मिघम में भारत और पाकिस्तान के बीच होना हैं । इस मुकाबले को लेकर जहां क्रिकेट की दुनिया में चर्चा है वहां ऐसा भी लग रहा है कि इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाडियों में कितनी टेंशन होगी । लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने कहा कि वे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ चैपियन्स ट्राफी के महत्वपूर्ण मैच को लेकर बने उत्साही माहौल को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि बढ़ी अपेक्षाओं के बावजूद वे इसे एक आम मैच की तरह ले रहे हैं । अजहर ने एजबेस्टन में अभ्यास सत्र के बाद कहा कि मेरा मानना है कि जब खेल शुरु होगा तो सभी खिलाड़ी इसे सहजता से लेंगे । उन्होंने कहा कि खिलाड़ी परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं । वह टीम की जरुरतों के हिसाब से खेलते हैं । खिलाड़ी पेशेवर हैं इसलिए वे यह सोचने के बजाय कि वह किसके खिलाफ खेल रहे हैं । खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढाल लेते हैं । यह गेंद और बल्ले का खेल हैं और आप इन दोनों से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो । अजहर ने कहा कि एक पेशेवर होने के नाते आपको इसे एक मैच की तरह लेना होता हैं । कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच आसान नहीं होता हैं । आपको उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती हैं और भारत के खिलाफ भी ऐसा ही होगा । प्रत्येक टीम में जब भी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनता है तो उसका उद्देश्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता हैं । यह दोनों टीमों पर लागू होगा । उन्होने कहा कि हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं हमारा पूरा ध्यान उस पर है हम इसे आम मैच की तरह ले रहे हैं । हमसे काफी उम्मीदें लगायी गयी हैं । हम इन पर खरा उतरने की कोशिश करेगे ।