Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हर्षोल्लास के साथ, भक्तिभाव के बीच गणेश विसर्जन संपन्न

दस दिन के गणेश महोत्सव बाद गुरुवार को अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में गणेश भक्तों द्वारा हर्षोल्लास के साथ और भक्तिभाव के बीच गणेश विसर्जन किया गया । दस दिन तक अपने-अपने क्षेत्र में विशाल पंडाल-शामियाणा और मंडपों में पूजा-विधि, आरती और भक्ति करने के बाद अब गुरुवार को लाखों श्रद्धालु और गणेश भक्तों द्वारा गणेश भगवान की मूर्ति को विदाई देकर इसका विसर्जन किया गया, तब गणपति बाप्पा मौरया, पुढच्या वरसी लौकरिया के नारे से गूंज उठे । अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, सहित के शहरों में गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई । गणेशोत्सव में महिलाओं, बच्चों सहित लाखों गणेशभक्तों और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । राजकोट के लालपरी तालाब में एक युवक डूब जाने की घटना सामने आई ।
गणपति बाप्पा के विसर्जन रैली-जुलूस को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर गुरुवार को ट्रैफिकजाम के दृश्य देखने को मिले । एएमसी प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ६१ से ज्यादा कृत्रिम जलाशय (कुंड) बनाये गये होने से तब गणेश भक्तों द्वारा मूर्ति का विसर्जन इसमें किया गया । एएमसी प्रशासन द्वारा इस बार गणेश की मूर्तियों का विसर्जन साबरमती नदी में नहीं करने की श्रद्धालुओं को कड़ी सूचना होने के बावजूद भी इसके अलावा पुलिस बंदोबस्त तैनात किए जाने से इस वर्ष गणेश भगवान की मूर्तियों को साबरमती नदी में विसर्जन नहीं करके नदी को स्वच्छ रखा गया, जिसे लेकर खुद मेयर बीजलबहन पटेल और म्युनिसिपल कमिशनर विजय नेहरा ने भी शहरीजनों का आभार माना । दस-दस दिन तक अपने घर-गली, महोल्ला और मंडप, पंडाल और शामियाणा में सेवा-पूजा और आरती करने के बाद गुरुवार को उनको विदाई देते समय कई गणेश भक्तों की आंखों में आंसू आ गये । हर्षोल्लास के साथ और भक्तिभाव के बीच गुरुवार को गणेश भगवान का विसर्जन किया गया । गुरुवार को शहर सहित राज्यभर में मार्गों पर जगह-जगह गणेश भक्तों ने छोटी-बड़ी ट्रकें, टाटा-४०७, जीप-कार सहित के वाहनों में डीजे, म्युजिक के ताल और अबील गुलाल के बीच जुलूस -रैली निकालकर विसर्जन यात्रा निकाली गई और बाद में अगले वर्ष जल्दी आने की भगवान से प्रार्थना करके मूर्तियों का विसर्जन किया गया । गणेश महोत्सव के दौरान गणेश भक्तों ने अपनी-अपनी श्रद्धा और आस्था के अनुसार भगवान की पूजा की गई और एक-दो, पांच, नौ और दस दिन तक भगवान की सेवा पूजा की गई । गुरुवार को गणेश महोत्सव का अंतिम दिन होने से अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में हर्षोल्लास के साथ और भक्तिभाव के बीच गणेश भगवान का विसर्जन किया गया ।

Related posts

ગુજરાતભરમાં મતદાનને લઈ સઘન સુરક્ષા વ્યવસ્થા રહેશે

aapnugujarat

મ્યુનિસિપલ પાર્ટી પ્લોટ બુક કરાવતાં પૂર્વે ચેક જરૂર કરજો

aapnugujarat

अहमदाबाद में स्वाइन फ्लु का और एक केस दर्ज

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1