Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में शांम को भारी बारिश हुई

अहमदाबाद शहर के अलग अलग क्षेत्र में देर शांम भारी भारी बारिश हुई थी । सुबह में शहर के कई हिस्सो में बारिश हुई थी । अहमदाबाद शहर में अभी बारिश का माहोल अकबंध रहा है । गाजवीज के साथ बारिश होने की चेतावनी अहमदाबाद के लिए मौसम विभाग द्वारा की जा चुकी है । अहमदाबाद शहर में अभी तक सिजन की ६३६.९ मीमी बारिश दर्ज हो चुकी है । बारिश का माहोल अकबंध रहने के महामारी का प्रमाण भी बढ़ रहा है । अलग अलग रोगों में खास करके सिजनल बीमारीयों के केस में वृद्धि हो रही है । अहमदाबाद शहर में लघुत्तम तापमान २६.६ और महत्तम तापमान ३३.७ डिग्री दर्ज किया गया था । अहमदाबाद में बारिश के कारण शहर के रास्ते खराब हो गए है । रास्तो पर बड़े गड्डे हो गए है । दुसरी तरफ रास्ते खराब होने के अकस्मात की संभावना भी बढ़ गई है । शहर के लोग भी रास्ते खराब होने की फरियाद कर रहे है । तंत्र के द्वारा कहा गया है कि बारिश की पूर्णाहुति पर रास्ते की कामगीरी की जाएगी । मौसम विभाग के पूर्वानुमान की वजह से अहमदाबाद सहित गुजरातभर में फिलहाल बारिश का माहौल है तब गुजरात में अभी तक सीजन की कुल १०५.४१ फीसदी बारिश दर्ज की गई । पिछले २४ घंटे से लगातार बारिश की वजह से सौराष्ट्र क्षेत्र सहित की नदियां उफान पर है । पिछले २४ घंटे में सौराष्ट्र में तालाला में छह इंच से ज्यादा, लोधिका और जोडिया और पडधरी में चार इंच से ज्यादा बारिश हुई । नर्मदा नदी ेने खतरे के निशान को पार करने पर गोल्डन ब्रिज के पास स्थित झोपडपट्टी में पानी घुस गया जिसकी वजह से सैकड़ों स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थल पर भेजा गया । नर्मदा बांध में शुक्रवार को उपरवास में भारी बारिश और नए जल के राजस्व की वजह से जलस्तर १३५.९१ मीटर पर खतरे के निशान पर पहुंच गई । जिसकी वजह से बांध के १२ दरवाजे खोलने पड़े ।

Related posts

આ વર્ષે ગણેશ ચર્તુથીમાં મૂર્તિના ભાવમાં ૧૦ ટકાનો વધારો

aapnugujarat

ડાંગમાં કૃષિ મહોત્સવનો પ્રારંભ કરાવતાં મુખ્યમંત્રી રૂપાણી

aapnugujarat

સાણંદનાં નાનીદેવતી ગામમાં ડૉ. બાબાસાહેબ આઁબેડકરના પૌત્ર પ્રકાશ આંબેડકરની અધ્યક્ષતામાં ‘આભડછેટ મુક્ત ભારત’ સંમેલન યોજાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1