Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन : गडकरी

नितिन

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीज़ल व्हीकल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस पर चर्चा चल रही थी और मंत्रालय को सुझाव मिला था कि पेट्रोल-डीजल गाड़ियां पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि सरकार का पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर बैन लगाने का कोई इरादा नहीं है, हम ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं।
लेकिन प्रदूषण को कम करना हमारी प्राथमिकता है। BS-6 वाहनों के चलते प्रदूषण कम होगा। इन खबरों के बाद ऑटो सेक्टर की कंपनियों में जोरदार तेजी आई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में शामिल सभी 1-5 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।
इस साल ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयर 25 फीसदी तक लुढ़के- निफ्टी पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, ऑटो सेक्टर में छाई मंदी के चलते कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। पिछले एक साल के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर 56 फीसदी, टीवीएस मोटर का शेयर 39 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 45 फीसदी और मारुति के शेयर में 33 फीसदी की गिरावट आई है।

Related posts

રાજયસભા ચૂંટણી પરિણામનું કાઉન્ટડાઉન ચૂંટણીપંચમાં

aapnugujarat

ટેરર ફંડિંગ ગિલાનીના જમાઈ અલ્તાફ અહેમદની કડક પુછપરછ

aapnugujarat

૧૦ વર્ષમાં જર્મની-અમેરિકાને પાછળ છોડી ભારત બનશે મોટી અર્થવ્યવસ્થા : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1