Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में ट्रैफिक पुलिस ने किया विशेष स्क्वार्ड का गठन

केन्द्र सरकार ने देश में वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए परिवहन नियम भंग करने पर जुर्माना राशि दस गुना कर उस पर पहली सितम्बर से अमल भी शुरु कर दिया है । गुजरात सरकार इस पर संशोधन के फिराक में है । इस अनिर्णित हालात में राज्य के वाहन चालक मेमो मिलने के बाद भी जुर्माना अदा करने में असमर्थ है, उनका वाहन तीन दिनों से पुलिस कस्टडी में है । वहीं ई-मेमो के बाद जुर्माना वसूलने में असफल ट्रैफिक पुलिस स्थल पर ही जुर्माना वसूलने और अदायगी न होने पर वाहन जमा करवा रही है । इसके ट्रैफिक पुलिस ने विशेष स्क्वार्ड का गठन किया है, जो प्रतिदिन तकरीबन २० लाख रुपये की वसूली कर रहा है । अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का भंग करने वाले वाहन चालकों के घर ई मेमो भेजकर जुर्माना वसूलने का निर्णय किया । इसे २०१५ से शुरु किया गया । ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों के घर ई मेमो भेज कर जुर्माना वसूल करने को कहा गया था । वाहन चालक ई मेमो की रकम सम्बंधित पुलिस थानों में जमा करवा सकता था । किन्तु २०१५ से २०१९ तक के चार वर्ष कुल ५० करोड़ रुपये बकाया हो गया । लोगों ने जुर्माना रकम की अदायगी नहीं की । अब इसकी अदायगी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अहमदाबाद शहर के लिए दो अलग-अलग एप्लीकेशन दी है जो वाहन नम्बर के साथ ही जुर्माना रकम सहित विविध तथ्यों की जानकारी उपलब्ध करवा देता है । यदि वाहन चालक स्थल पर ही जुर्माना की अदायगी नहीं करता तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाता है । ट्रैफिक पुलिस अहमदाबाद शहर से प्रतिदिन दो लाख रुपये वसूल रही है । ट्रैफिक डीसीपी तेजस पटेल ने बताया कि अब तो एचएसआरपी विहीन वाहन चालकों से पहली सितंबर से जुर्माना वसूल करने की कार्यवाही शुरु कर दी गयी है ।

Related posts

વડોદરા ખાતે સૌ પ્રથમવાર એજ્યુકેટર્સ એવાર્ડ વિતરણ સમારંભ યોજાયો

aapnugujarat

વડોદરામાં યુવા યોદ્ધા સંગઠનનાં કાર્યકર્તાઓએ રાહુલ ગાંધીનાં પોસ્ટર પર જૂતા માર્યાં

aapnugujarat

સુરેન્દ્રનગર જીલ્લા કલેક્ટરની બદલી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1