Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सोमनाथ को स्वच्छ आइकोनिक प्लेस की अवॉर्ड आखिर घोषणा

प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ आईकोनिक प्लेस की अवॉर्ड की मंगलवार को केंद्र की तरफ से घोषणा की गई है । सोमनाथ महादेव की और एक उपलब्धि शामिल हो गई है । ६ सितम्बर को नई दिल्ली में यह अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा । दूसरी तरफ सोमनाथ महादेव में पवित्र सावन महीने की शुरूआत होने पर ही यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, तब इस वर्ष सावन महीने के दौरान १८ लाख से ज्यादा भक्तों ने महादेव भगवान के दर्शन किए । जबकि विश्वभर में से कुल ४ करोड़, ५९ लाख लोगों ने अपने मोबाइल फोन में सोमनाथ महादेव के दर्शन किए । जिसमें ४ करोड़ लोगों ने फेसबुक, २३ लाख लोगों ने ट्‌विटर और ३६ लाख भक्तों ने इन्स्टाग्राम द्वारा सोमनाथ महादेव के दर्शन का लाभ लिया । जिसमें सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा फोटो और लाइव आरती भक्तों ने सबसे ज्यादा आकर्षित करती हुई देखने को मिली है । सोमनाथ महादेव मंदिर को सावन महीने में ५ करोड़ रुपये, ८९ लाख की आय हुई है । जिसमें पूजा विधि, प्रसाद अतिथि गृहों की आय आदि शामिल है । पूरे महीने में २ करोड़ १३ लाख रुपये का लड्डू और चिकी का प्रसाद भक्तों को प्रसाद के रूप में अर्पित करके लिया था । इशके अलावा सोमनाथ के वाहन पार्किंग विभाग में से ११ लाख से ज्यादा की आय हुई थी । इस तरह मंदिर को वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा सावन महीने में आय होती है । अब प्रतिदिन सोमनाथ महादेव को खुद दर्शन के साथ-साथ लोग मोबाइल पर बैठे-बैठे हररोज दर्शन करने लग गये हैं । सोमनाथ ट्रस्ट के जरनल मैनेजर विजयसिंह चावडा और ट्रस्टी सचिव प्रवीण लहेरी ने बताया कि, सोमनाथ मंदिर की दिग्विजय द्वार पर मुख्य काउन्टींग मशीन लगाया गया, जहां के सीसीटीवी कैमरे पीआरओ ऑफिस के कम्प्यूटर के साथ लींक अप कराया गया था । इसी तरीके से नृत्य मंडप और हॉल से बाहर निकलने के पॉइंट पर यह कुल ३ स्थल पर एक भक्त वर्च्युआलिटी क्रॉस करे यानी कि मंदिर में प्रवेश की संख्या कम्प्यूटर में गणना हो जाती है ।

Related posts

ભાજપે અડીખમ નહી પણ ખાલીખમ ગુજરાત કર્યું છે : ડો.મનીષ દોશી

aapnugujarat

માર્ચ સુધી ટેકાના ભાવથી કપાસ, મગફળી ખરીદશે : રૂપાણી

aapnugujarat

गोता, वाडज, राणिप में एएमसी द्वारा दो दिन का पानी कटौती से लोग परेशान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1