Aapnu Gujarat
રમતગમત

विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकम्मल गेंदबाज है बुमराह : विराट

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे संपूर्ण गेंदबाज है और अपने अनुशासन से इस तेज गेंदबाज ने अपने पर लगा टी-२० विशेषज्ञ का ठप्पा हटा दिया है । बुमराह को करियर की शुरुआत में टी-२० विशेषज्ञ गेंदबाज कहा जाता था । कोहली ने कहा कि अपने अनुशासन से उसने इसे गलत साबित कर दिया है । वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की २५७ रन से जीत के बाद केप्टन कोहली ने कहा, वह बुमराह अपने ऐंगल, स्विंग और रफ्तार से सभी को चकमा देता है । मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में सबसे मुकम्मल गेंदबाज है । उन्होंने कहा, यह देखना बहुत अच्छा लगता है कि एक गेंदबाज जिस पर टी-२० विशेषज्ञ होने का ठप्पा लगा हो, वह आकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में इस तरह गेंदबाजी कर रहा है । उसने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है कि हर प्रारूप के लिए एक तय परिपाटी है । टेस् क्रिकेट में हैट-ट्रिक बनाने वाले बुमराह तीसरे भारतीय क्रिकेटर है । कोहली ने कहा कि बतौर कप्तान टीम में बुमराह का होना उनकी खुशकिस्मती है । उन्होंने कहा, बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनना चाहता है । उसने अपना जीवन वैसे ही ढाल लिया है । वह इतना अनुशासित है और अपनी खुराक का काफी ध्यान रखता है । कोहली ने कहा कि बुमराह की रफ्तार और विविधता का सामना कर रहे बल्लेबाजों से उन्हें सहानुभूति है । उन्होंने कहा, मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह हमारी खुशकिस्मती है कि वह हमारी टीम में है । ऐसा बहुत कम होता है कि टीम में ऐसे गेंदबाजों की ईकाई हो जो साथ में विकेट लेते है ।

Related posts

સચિન તેંડુલકર અને કપિલ દેવની ખાસ ક્લબમાં સામેલ થયો રવિન્દ્ર જાડેજા

aapnugujarat

આઇપીએલ ટાઇટલ સ્પોન્સરશીપ વિવોએ જાળવી રાખ્યા

aapnugujarat

હવે ટી-૨૦માં પણ અમલી : નિયમો બદલાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1