Aapnu Gujarat
Uncategorized

गणेशोत्सव में खुलेआम युवकों की शराब साथ अय्याशी की

एक तरफ राज्यभर में विघ्नहर्ता देव गणेश भगवान का गणेश महोत्सव भारी भक्तिभाव और हर्षोल्लास के बीच मनाया जा रहा है तब सूरत में गोलवाड क्षेत्र में गणेश पंडाल में ही १५ से २० युवक खुलेआम शराब-बीयर पीकर डांस और मौजमस्ती करके एक-दूसरे को शराब पिला रहे होने की घटना सामने आने पर सूरत ही नहीं गुजरातभर में खलबली मच गई है । गांधीजी के गुजरात में शराबबंदी के नियमों भंग को लेकर हजारों गणेश भक्तों की भावना आहत हुई है । गणेशोत्सव की आड़ में अय्याशी में खुलेआम शराब-बीयर पीकर डांस करते और मौजमस्ती करते विडियो वायरल होने पर खलबली मच गई है । भारी विवाद और हंगामा होने पर सूरत पुलिस सक्रिय हो गई और प्राथमिक दौर में आठ आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है । सूरत में कोटसफिल रोड पर स्थित गोलवाड में गणपति की स्थापना के साथ ही गणपति की मूर्ति के सामने युवक डांस करते-करते एक दूसरे को खुलेआम बीयर और शराब पिला रहे होने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर देखते ही देखते में खलबली मच गई । विडियों में दिखाई दे रहे के अनुसार यह युवक बिंदास होकर एक-दूसरे को बीयर-शराब पिला रहे थे यह दौरान अपना विडयो भी बना रहे थे । गीत की ताल पर खुलेआम शराब पीने वाले नाटक कर रहे विडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है । आखिर में सूरत के इंचार्ज पुलिस कमिशनर हेरकृष्ण पटेल ने बताया कि, फिलहाल प्राथमिक जांच बाद ८ युवकों को विडियो के आधार पर हिरासत में लिया गया है । एक युवक के पास इसकी मधर की परमीट वाली बीयर की बोतल थी । फिलहाल कड़ी कार्रवाई करना शुरू किया है । युवक की मां का परमीट लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा ।गली की अंदर इस तरह का हिम्मत गणेशजी की मूर्ति के सामने किया गया है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । पुलिस पेट्रोलिंग के कर्मचारियों के सामने यदि भूल साबित होगी तो कानून के प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

સરકારે પેશન માં કર્યો વધારો જાણો કેટલા આવશે તમારા ખાતા માં

aapnugujarat

રાજકોટ ખાતે નર્મદાયાત્રાનું નીતિનભાઇના હસ્તે સમાપન : શહેરના રસ્તા રીપેર કરવા માટે રાજય સરકારની ૨૫ કરોડની સહાયની જાહેરાત

aapnugujarat

ધોરાજીમાં ડૉ. બાબાસાહેબને શ્રદ્ધા સુમન અર્પણ કરાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1