Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विघ्नहर्ता देव गणपति महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ शुभारंभ

अहमदाबाद शहर सहित राज्यभर में सोमवार से विघ्नहर्ता देव गणपति महोत्सव का गणेश चतुर्थी के आज के दिन हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ अब अहमदाबाद, सूरत, बडौदा शहर सहित राज्यभर में गणेश भक्तों में गणेश भगवान की भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है । गणेश भक्तों द्वारा सोमवार को शहर सहित राज्यभर में गणेश भगवान की नई अलग, आकर्षक मूर्तियों को खरीदकर टाटा ४०७, ट्रेक्टर, मीनी ट्रक, कार, जीप सहित के वाहनों में ले जाकर अपने इलाके, महोल्ला और क्षेत्र में बनाये गये विशाल मंडप, पंडाल में विधिवत तरीके से स्थापना की गई । भगवान की भक्तिभाव के साथ आरती करके पूजा करके भक्तों को प्रसाद बांटा गया । शहर में इस बार कई पंडाल और मंडप में तो अनूठा और आकर्षक गणपति रूप देखने को मिल रहा है । जिसे लेकर शहरीजनों में काफी उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है । शहर के बापूनगर और सरसपुर में गणेश भगवान की मूर्तियों की बिक्री हुई थी । भक्तजन धूमधाम से गणेश भगवान की मूर्ति को ले जा रहे थे । राज्य में सोमवार से गणेशोत्सव का प्रारंभ हो गया है । शंकर-पार्वती के पुत्र गणेश भगवान यह बुद्धि, धन-वैभव और सौभाग्य के अधिपति देवता बताये जाते है । और सभी देवताओं में उनकी सबसे पहले पूजा होती है तब गणेश महोत्सव को लेकर शहर सहित राज्यभर के गणेश भक्तों में भी काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है । गणेश महोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग युवक मंडलों द्वारा शहर के गुलबाई टेकरा, बापूनगर सहित के क्षेत्रों में से गणेश भक्तों ने भगवान की मूर्तियों को खरीदकर गणेश भगवान को ढोल-नगारे बजाकर आतिशबाजी करके शाही सवारी निकालकर अपने-अपने क्षेत्रों के पंडाल-मंडप में विभिन्न रूपों की आकर्षक मूर्तियों की विधिवत स्थापना की गई । अब १० दिन तक भक्तो में भारी उत्साह दिखेगा और विघ्नहर्ता देव गणपति महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

Related posts

નવસારી લોકસભા બેઠકના ઉમેદવાર હીરામણી શર્માની ધરપકડ

aapnugujarat

જિગ્નેશ મેવાણીએે હુમલો કરનાર વ્યક્તિ વિરુદ્ધ કાર્યવાહીની માંગ કરી

aapnugujarat

मणिनगर क्षेत्र में विद्यार्थियों के साथ मारपीट करके सोने की चेइन की लूट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1