Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अदालत में पेश हुए विजय माल्या, खुद को बताया निर्दोष

कई बैंको का कर्ज नही चुकाने के मामलो में वांछिल भारतीय कारोबारी विजय माल्या प्रर्त्यपण संबंधी सुनवाई के लिए मंगलवार को यहां वेस्टमिस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए । कोर्ट ने उन्हें ४ दिसंबर तक के लिए जमानत दी है । मामले की अगली सुनवाई ६ जुलाई को होगी । कोर्ट के बाहर मीडिया कर्मियो के सवालो के जवाब देते हुए माल्या ने आरोपो को खारिज करते हुए खुद को बेकसुर बताया । साथ ही दावा किया कि उनके पास पर्याप्त सबुत है । माल्या ने कहा, मेरे पास कहने के लिए कुछ नही है । मैं सभी आरोपो का खंडन करता हूं । मैंने कीसी कोर्ट से भागा नहीं हू । खुशी है कि यहां निष्पक्ष अदालत में मुझे अपना पक्ष रखने का अवसर मिला है । लेकिन उन्होंने उस सवाल को टाल दिया, जिसमें उनसे पुछा गया कि क्या उन्हें इस बात का डर लगता है कि क्या भारत में मुकदमा उनके लिए अन्यायपूर्ण होगा । भारत और साउथ आफ्रिका के बीच मैच देखने पहुंचे माल्या के सामने चोर चोर के नारे पर उन्होंने कहा, ओवल मैदान पर मुझे चोर नही कहा गया था । दो शराबी वहां चिल्ला रहे थे, लेकिन कई दुसरे लोगो ने मुझे शुभकामनाए दी । अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से ६१ वर्षीय माल्या जमानत पर बाहर है । माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस ने बैको का करीब ९००० करोड रुपये का कर्ज नही चुकाया है, इस मामले में वह भारत में वांछित है । वह मार्च २०१६ से ब्रिटेन में है । १८ अप्रैल को प्रत्यर्पण वारंट पर स्कोटलैंड यार्ड ने उन्हें गिरफ्तार किया था । केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को कहा कि विजय माल्या का भारत लाना आसान मुद्दा नही है, फिर भी उन्होंने आश्वासन दिया कि भगौडे शराब व्यवसायी को भारत लाया जाएगा । उन्होंने हालाकि, किंगफिसर के पूर्व मालिक को इंग्लैड से भारत लाने की समय सीमा बताने से इनकार कर दिया । उन्होंने कहा कि मंगलवार को ब्रिटेन में माल्या की प्रत्यर्पण प्रक्रिया की सुनवाई शुरु होगी ।

Related posts

LPG સિલિન્ડર ૧૦૦ રૂપિયા સુધી ઘટે તેવા એંધાણ

aapnugujarat

અંકુશરેખા પર પાકિસ્તાનનો ફરી વખત ભીષણ ગોળીબાર

aapnugujarat

કોર્ટ કાર્યવાહીના પ્રસારણને લઇ સુપ્રીમ સંમત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1