Aapnu Gujarat
ગુજરાત

३२ आरटीओ कचहरी में वाहन ४.० सोफ्टवेयर का अमलीकरण

गुजरात की ३६ में से ३२ आरटीओ की कचहरी में केन्द्र सरकार द्वारा तैयार किए गए वाहन ४.० सोफ्टवेयर का सफलतापूर्वक अमलीकरण किया गया हैं । वाहन ४.० के तहत राज्य में ५० लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन और ४५० करोड़ के वित्तीय व्यवहार सफल हुए हैं । जबकि सिर्फ अहमदाबाद जिले में १०००० से अधिक वाहन के मामले में रजिस्ट्रेशन के बाद ५ करोड़ के वित्तीय व्यवहार वाहन ४.० के तहत किए गए हैं । वाहन ४.० सोफ्टवेयर के अमलीकरण से जनतालक्षी कार्य झड़पी, पारदर्शक और व्यवसायिक स्तर पर होगा । अर्जीकर्ता ने सभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्टेटस भी ओनलाइन अर्जीकर्ता द्वारा कर सकेंगे और जिम्मेदारी तय करेगी । वाहन ४.० अमलीकरण कचहरी तथा बैन्क, बीमा कंपनियां और ओटो मोबाइल कंपनी और अन्य सरकारी कचहरियों के लिए संकलन में रहेगी । सभी डेटाबेज वेबबेज होने से सर्वर बंद होने जाने की प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी । अनियमितता दूर होगी । ओनलाइन पेमेन्ट की प्रक्रिया शुरु होगी । वाहन को ब्लेक लिस्ट करना, वोन्टेड करना हो तो भी उसकी नोंध कर सकेंगे । आरटीओ कचहरी में से चेसीसी नंबर, एनजीन नंबर वगैरह के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हो तथा किसी भी वाहन की सेवा किसी भी जगह वाहन मालिक को उपलब्ध कराई जा सकेगी । डुप्लीकेट या फर्जी वाहनों का रजिस्ट्रेशन रोक सकेंगे । साथ ही आरटीओ नंबर की हराजी भी कुछ समय में ओनलाइन करने की कार्रवाई जारी हैं । प्रायोगिक स्तर पर नंबरों की ओनलाइन हराजी आणंद जिले में पूरी की गई हैं । बाकी रहे बड़ौदा, राजकोट, सूरत और भूज में यह कार्य ३१ जुलाई तक पूरा किया जाएगा ।

Related posts

જામનગરમાં વિશ્વના મોટા પ્રાણી સંગ્રહાલયને હાઈકોર્ટની લીલીઝંડી

aapnugujarat

सरसपुर में सवा लाख से अधिक लोगों के लिए भोज

aapnugujarat

પાવીજેતપુર પોલીસે પાલીયા ગામના કોતર પાસેથી ત્રણ મોટર સાયકલ સહિત ૨,૫૧,૪૭૦ /- નો મુદ્દામાલ જપ્ત કર્યો. અંધારાનો લાભ લઈ આરોપીઓ ભાગવામાં સફડ..

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1