Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

2015 के परमाणु करार पर वापस लौटे US तभी होगी बात : ईरान

ईरान के उप-विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने तेहरान और वॉशिंगटन के बीच तब तक किसी भी तरह की बातचीत की संभावना से इनकार कर दिया जब तक कि अमेरिका, ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु करार पर वापस नहीं लौटता। इस समझौते को ज्वाइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ ऐक्शन (GCPOA) के नाम से भी जाना जाता है। अराकची ने कहा, कोई भी देश अधिकतम दबाव के बीच वार्ता को कभी स्वीकर नहीं करेगा, क्योंकि ऐसा करना आत्मसमर्पण करने जैसा होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अराकची ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत GCPOA के ढांचे के भीतर ही होगी, वह भी तब जब अमेरिका, ईरान के खिलाफ अपने सभी प्रतिबंधों को हटा देगा। ताकतवर देशों के साथ परमाणु बातचीत में ईरान का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री ने यूरोप के देशों को चेताते हुए कहा कि यदि वे परमाणु समझौते के अंतर्गत ईरान के हितों को सुरक्षित करने वाले अपने वादों को नहीं निभाएंगे, तो ईरान अपने GCPOA दायित्वों को और कम करने के लिए कदम उठाएगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल वॉशिंगटन को समझौते से बाहर कर दिया था और तेहरान पर एक बार फिर से प्रतिबंध लगा दिए थे। इसके जवाब में ईरान ने अपने GCPOA दायित्वों को कम करने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया और इसी कड़ी में कहा कि यदि यूरोपिय देश परमाणु समझौते के अंतर्गत ईरान के हितों को सुरक्षित करने वाले अपने वादों को नहीं निभाएंगे, तो ईरान इसी तरह समझौते से हटकर कदम उठाएगा।


Related posts

વિશ્વમાં કોરોનાનો કુલ મૃત્યુઆંક ૫૦ લાખે પહોંચ્યો

editor

रूस के सैन्‍य ठिकाने में विस्‍फोट से फैला रेडिएशन, 5 की मौत

aapnugujarat

हम बहुत बुरा करने की स्थिति में है : ट्रंप की ईरान को चेतावनी दी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1