Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

रूस के सैन्‍य ठिकाने में विस्‍फोट से फैला रेडिएशन, 5 की मौत

रूस के उत्‍तरी इलाके में स्‍थित सैन्य ठिकाने पर उपकरणों के परीक्षण के दौरान गुरुवार को विस्‍फोट हो गया जिसमें पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। विस्‍फोट में रक्षा मंत्रालय के छह कर्मचारी और डेवलपर जख्‍मी हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, विस्‍फोट के कारण वहां परमाणु रेडिएशन भी हो रहा है जिसे रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रेडिएशन का स्‍तर सामान्‍य है लेकिन यहां के शहर सेवेरोडविंस्‍क में इसका स्‍तर अधिक बताया गया। रेडिएशन को देखते हुए स्‍थानीय लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया। एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार इस तरह की घटना है। इससे पहले साइबेरिया के एक आयुध डिपो में सोमवार को आग लग गई थी।

Related posts

નાઇઝરમાં બંદૂકધારીઓનો આતંક : ૧૩૭ લોકોને મોતને ઘાટ ઉતાર્યા

editor

અમેરિકામાં ૪૦ ટકા લોકો કોરોનાની રસી લેવા તૈયાર નથી

editor

ड्रग्स के नुकसान छिपाने के मामले में ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ पर लगा 57.20 करोड़ डॉलर का जुर्माना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1