Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

हम बहुत बुरा करने की स्थिति में है : ट्रंप की ईरान को चेतावनी दी

डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका उसके बहुत बुरा करने की स्थिति में है । २०१५ में हुई न्यूक्लियर डील में तय सीमा से अधिक यूरेनियम जुटाने की खबरों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को चेताया कि वॉशिंगटन उसके साथ कहीं बुरा करने की स्थिति में है । सोमवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में ट्रंप ने यह बात कही । अमेरिका ने ईरान पर २०१५ की न्यूक्लियर डील में तय शर्तो का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह कभी भी ईरान को परमाणु हथियार तैयार नहीं करने देंगे । हालांकि ईरान ने स्पष्ट किया है कि उसने जोइंट ऐक्शन प्लान यानी ईरान न्यूक्लियर डील के तहत तय की गई शर्तो का कोई उल्लंघन नहीं किया है । ईरानी विदेश मंत्री जावेद जारिफ ने सोमवार को कहा कि उनके देश ने डील का उल्लंघन नहीं किया है और हर कदम तय शर्तो के तहत ही उठाया गया है । हालांकि मई से ईरान ने इस डील की कुछ शर्तो को लागू करना बंद कर दिया है । बता दें कि डील के एक साल पूरे होने पर अमेरिकी ने मई में उससे अपना हाथ खींच लिया था । बता दें कि पिछले साल ईरान के साथ हुई डील में अमेरिका और यूरोपीय देशों ने उसे कुछ प्रतिबंधों से राहत दी थी और ईरान ने इस बात पर सहमति जताई थी कि वह परमाणु हथियारों के निर्माण पर काम नहीं करेगा ।

Related posts

दुनिया के सामने शर्मिंदगी, पाक ने किया झूठा दावा नहीं दिया कर्ज : एडीबी

aapnugujarat

भारत-चीन सुलझा लेंगे सीमा विवाद, ट्रंप ने फिर दोहराई मदद की बात

editor

कुर्द फरिश्ते नहीं हैं : ट्रंप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1