Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत को अमेरिका ने दिया नाटो देशों जैसा दर्जा : रिपोर्ट

अमेरिकी संसद ने भारत को नाटों देशों के समान दर्जा देने वाले प्रस्ताव को मंजुरी दे दी है । अब रक्षा संबंधों के मामले में अमेरिका भारत के साथ नाटों के अपने सहयोगी देशों, इजरायल और साउथ कोरिया की तर्ज पर ही डील करेगा । वित्त वर्ष २०२० के लिए नैशनल डिफेंस ऑथराइजेशन ऐक्ट को अमेरिकी सेनेट ने पिछले सप्ताह मंजुरी दी थी । अब इस विधेयक में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजुरी मिल गई है । सेनेटर जॉन कॉर्निंन और मार्क वॉर्नर की ओर से पेश किए गए विधेयक में कहा गया था कि हिंद महासागर में भारत के साथ मानवीय सहयोग, आतंक के खिलाफ संघर्ष, काउंटर-पाइरेसी और मैरीटाइम सिक्यॉरिटी पर काम करने की जरूरत है । विधेयक पारित होने के बाद हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन ने सेनेटर कॉर्निन और वॉर्नर का अभिनंदन किया । हिंदू अमेरिकी फाउंडेश के एमडी समीर कालरा ने कहा, भारत को गैर-नाटो देश के दर्ज से ऊपर लाना बेहद महत्वपूर्ण है । यह भारत और अमेरिका के बीच अभूतपूर्व संबंधों की शुरुआत है । हिंदू अमेरिका फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शेरमैन ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हमने अमेरिका और भारत के बीच के संबंधों के महत्व को समझा है । अमेरिका ने भारत को २०१६ में बड़ा रक्षा साझीदार माना था । इस दर्जे का अर्थ है कि भारत उससे अधिक अडवांस और महत्वपूर्ण तकनीक वाले हथियारों की खरीद कर सकता है ।

Related posts

ભારતની કાર્યવાહીની અસર, પાકિસ્તાનને રોજ ૧૦૦ કરોડનું નુકસાન

aapnugujarat

ICJ में पाकिस्तान के वकील ने कहा- कश्मीर केस में सबूत नहीं

aapnugujarat

मेरे पास बड़ा और ताकतवर न्यूक्लियर बटन है : ट्रंप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1