Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य में ८९ फीसदी से अधिक बुवाई हो चुकी

प्रदेश में मौसम की हुई जोरदार बारिश के चलेत उपजाऊ जमीन में ८९.०८ फीसदी बुवाई का काम हो चुका है । राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में वह २ लाख हेक्टेयर अधिक है । पिछले वर्ष इस अवधि तक करीब ७३.६२ लाख हेक्टर में बुवाई हुई थी जबकि इस वर्ष ७५.५१ लाख से अधिक हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है । इस मानसून के दौरान राज्य के किसानों ने धान की ९७.४० फीसदी बुवाई कर दी ।
बाजरे की १०३ फीसदी, ज्वार की ५९.३४ फीसदी, मक्के की ९३.७७ तथा अन्य अनाज की फसलों की ४३.८७ फीसदी बुवाई हो चुकी है । राज्य में १२६८१६० हेक्टेयर में अनाज की फसलों की बुवाई की जा चुकी है । दहलहन की फसलों की बुवाई ६१.५५ फीसदी हुई है । जिसमें अरहर की ७०.६०, मूंग ५५.८९, मौठ ३६.८५, उदड़ ५३.७१ तथा अन्य दहन २२.१३ फीसदी हुई है । राज्य में कुल ३५६७७६ हेक्टेयर जमीन में दलहन की बुवाई संपन्न हो चुकी है । तिलहन की फसलों की ८६.४३ फीसदी बुवाई हुई है । जिसमें मूंगफली की ९७.८३, तिल ६९.८१, अरंडी को ६१.३७, सोयाबीन की ७२.९८ तथा अन्य तिलहन की ८३.७५ फीसदी बुवाई हुई है । जबकि कपास, तम्बाकू, सब्जी समेत अन्य फसलों की ९२.९४ फीसदी बुवाई पुरी हो चुकी है ।

Related posts

નાણાપ્રધાનનાં બજેટ પ્રવચન વચ્ચે કોંગ્રેસના સભ્યોનો ભારે હોબાળો

aapnugujarat

નવા શૈક્ષણિક વર્ષેથી ગુજરાત એસટીનો પાસ ઓનલાઇન મળશે

aapnugujarat

અનુસુચિત જાતિનાં વરિષ્ઠ આગેવાનોનો ગુજરાતની જુદી જુદી વિધાનસભામાં યોજાતો પ્રવાસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1