Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विश्व के १०० महानतम स्थानों की सूची में स्टैचू ऑफ यूनिटी

मशहूर अमेरिकी पत्रिका टाइम ने विश्व के महानतम स्थानों को लेकर जारी ताजा सूची में गुजरात की ५९७ फुट ऊंची स्टैचू ऑफ यूनिटी को भी जगह दी है । यह सूची १०० नए और नए गौर करने लायक स्थानों का संकलन है जिनका तत्काल अनुभव किया जाना चाहिए । स्टैचू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जो आजाद भारत के पहले गृह मंत्री के साथ ही उपप्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है । इस बीच दुनिया के महानतम स्थानों की सूची में आने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने खुशी जताई है । उन्होंने कहा, यह हरेक भारतीय के लिए गर्व की बात है कि स्टैचू ऑफ यूनिटी को वर्ष २०१९ के दुनिया के १०० महानतम स्थानों की सूची में शामिल किया गया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्पना यह मूर्ति देखने अब तक २० लाख से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं । बता दें कि नर्मदा जिले में स्थित सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के नजदीक ही विश्व स्तरीय चिड़ियाघर अगले वर्ष अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा । सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा कि केवड़िया को प्रमुख पर्यटक स्थल बनाने के लिए चिड़ियाघर और रिवर राफ्टिंग की सुविधा विकसित करने की योजना है ।
गुप्ता ने बताया कि यह चिड़ियाघर १३०० एकड़ में फैला होगा । इसमें शेर, बाघ, तेंदुए, १२ प्रकार के हिरण और मृग, जिराफ, ज़ेबरा, बाइसन, और अन्य विदेशी जानवर होंगे । बता दें कि २०१९ में विश्व के महानतम स्थानों को लेकर जारी दूसरी वार्षिक सूची में स्टैचू ऑफ यूनिटी के अलावा भारत से मुंबई के सोहो हाउस ने अपनी जगह बनाई है । मुंबई का फैशनेबल सोहो हाउस ११ मंजिला इमारत में स्थित है जहां से अरब सागर नजर आता है । इसमें एक पुस्तकालय, ३४ सीटों वाला एक सिनेमाघर और खुली छत में बना एक बार और पुल हैं ।

Related posts

કોંગ્રેસના નારાજ ધારાસભ્યોને ભાજપમાં લવાશે : Hardik Patel

aapnugujarat

દિનેશ પ્રજાપતિ અને રામ મોકરીયાએ રાજ્યસભાની ચૂંટણી માટે ફોર્મ ભર્યાં

editor

૫ સપ્ટેમ્બર સુધી વરસાદની સંભાવના નહિવત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1