Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट महामारी के शिकंजे में : दो बच्चों की मौत

फिलहाल की बारिश बाद राजकोट में महामारी फैल गई है और स्वास्थ्य अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं । राजकोट की सिविल अस्पताल पिछले ३-४ दिन से मरीज पहुंच रहे हैं । जबकि २१ हजार ब्लड की स्लाइड ली गई है । जन्माष्टमी त्यौहार और लोक मेला पहले ही कई लोग सिविल में उपचार के तहत है । एक तरफ स्वस्थता अभियान चल रहा है और दूसरी तरफ वास्तविकता ही अलग है । राजकोट में गत दिन पांच महीने और दो महीने के दो बच्चे संदिग्ध मौत दर्ज किया गया है । जिसकी वजह से प्रशासन दहशत फैल गई और और सक्रिय हो गया है । शहर में पिछले एक महीने में हजारों बुखार के केस दर्ज किए गए हैं । शहर में फैल रही महामारी की वजह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोगिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है । मच्छर की ब्रीडिंग की भी जांच शुरू की गई है । उल्लेखनीय है कि, डेप्युटी सीएम नीतिन पटेल ने कहा कि महामारी बढ़ेगी तो वहां के अधिकारी जिम्मेदार होंगे यह बताया गया है । गुरुवार को मुख्यमंत्री राजकोट पहुंचने की वजह से महामारी को लेकर मेयर बीनाबहन आचार्य और स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन ने स्वास्थ्य विभाग की तुरंत बैठक बुलाई गई थी । जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ महामारी रोकने के लिए और स्वास्थ्य संबंधित कदम उठाने के लिए आदेश दिया गया था । जुलाई और अगस्त में आईपीडी और ओपीडी के मरीजों में वृद्धि देखने को मिली है । गत दिन दो बच्चों की मौत हुई । यह दोनों बच्चे सिविल अस्पताल पहुंचे इसके पहले ही मौत हो चुकी थी । जिसकी वजह से उनका पोस्टमार्टम किया गया था । प्रिन्स की मौत श्वासनली में दूध फंसने से हुई थी जबकि आयेशा की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा । जुलाई में ३०१ संदिग्ध डेंगू केस और २७ पॉजिटिव आये थे । जबकि अगस्त में २८८ संदिग्ध डेंगू केस और २४ पॉजिटिव आये हैं । अब चिकनगुनिया के २२ संदिग्ध और एक भी पॉजिटिव केस दर्ज नहीं किया गया है ।

Related posts

જેતપુરમાં માતા-પુત્રી અને રાજકોટમાં વિદ્યાર્થીએ કરેલા આ૫ઘાતથી અરેરાટી

aapnugujarat

તા. ૨૪-૦૭-૨૦૧૭ શ્રાવણ સુદ એકમ, સોમવારથી શ્રાવણ માસનો શુભારંભ, ભક્તો શ્રૃંગારના મનોરથી બની ધન્ય શશે

aapnugujarat

ઇસદ્રા ગામનું કે.બી સબસ્ટે શન દારુ સંતાડવાનો અડ્ડો સાબિત થયુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1