Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

चीन के सिचुआन प्रांत में भारी बारिश, 7 की मौत

चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन प्रांत के आबा तिबेतान और किआंग स्वायत्तशासी इलाके में भारी बारिश के कारण सात लोगों की मौत हो गयी तथा 24 अन्य लापता हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन ब्यूरो के मुताबिक इस प्रांत में मंगलवार की देर शाम तक हुई भारी बारिश से 17 शहर प्रभावित हुए और इसके कारण कम से कम छह लोग घायल हो गये जिनमें तीन की हालत गंभीर है।
इस दौरान भारी बारिश के कारण भूस्खलन से प्रभावित वेंचुआन काउंटी से 34 हजार से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके अलावा 13 हजार और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। वेनचुआन के वोलोंग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में फंसे 12 हजार से अधिक पर्यटकों को निकालने के प्रयास में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है।
इस बीच बारिश से बुरी तरह प्रभावित वोलोंग के जेंग्डा शहर में बुधवार तड़के बिजली आपूर्ति और आपातकालीन संचार सेवायें बहाल कर दी गयीं हैं जबकि पेयजल आपूर्ति अभी भी बाधित है। प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव अभियान अभी जारी है।

Related posts

Ex PM Nawaz Sharif’s daughter Maryam demands Imran Khan’s resignation

aapnugujarat

ઉત્તર કોરિયા પાસે તમામ પ્રકારના ઘાતક હથિયારો

aapnugujarat

Typhoon Molave, landslides in Vietnam; 35 died

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1