Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आईबी के अलर्ट से अंबाजी मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई

कश्मीर में ३७० और ३५ए हटने के बाद आतंकवाद हमले की दहशत और आईबी के अलर्ट की वजह से गुजरात के यात्रा धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है । आगामी १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर और त्यौहारों में आनेवाले लाखों भक्तों की सुरक्षा को लेकर यात्रा धाम अंबाजी मंदिर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है । विशेष करके अंबाजी मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । प्रसिद्ध यात्राधाम अंबाजी मंदिर जेड कैटेगरी सुरक्षा वाला मंदिर है ।यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु अंबाजी माताजी के दर्शन करने के लिए आते हैं । मंदिर और अंबाजी में लोगों की भीड़ होने की वजह से कोई असामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम नहीं दे इसके लिए मंदिर के सभी पॉइंट पर पुलिस कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है । अंबाजी के पुलिस इंस्पेक्टर केएस. चौधरी ने बताया कि, आधुनिक हथियारों सहित पुलिस के कर्मचारियों को ड्‌यूटी के प्रति सतर्क कर दिया गया है । इसके साथ ही सुरक्षा कर्मचारियों की रक्षा के लिए मंदिर परिसर में पांच नया मोर्चा बनाया गया है । जहां बीडीडीएस सहित क्युआरटी टीमें गहन जांच और पूरी परिस्थिति पर नजर बनाये रखा है । इतना ही नहीं, मंदिर और इसके चारों तरफ पूरे क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है ।

Related posts

સિહોરનાં નેસડા ખાતે રોયલ્ટી વિનાના ૪ ડમ્પર જપ્ત

editor

युवती ने हाईकोर्ट में किया खुलासा परिवारवालों ने गर्भ गिराया

aapnugujarat

૯, ૧૬, ૨૩મીએ મતક્ષેત્રોના મથકોએ સુધારા વધારા કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1