Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राम मंदिर विवाद में मध्यस्थता की कोशिशें बेकार होंगी : योगी आदित्यनाथ

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी बात कही है । शनिवार को अयोध्या पहुंचे योगी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद को सुलझाने में मध्यस्थता की कोशिशें बेकार होंगी, यह हमें पहले से पता था । सीएम ने दिगंबर अखाड़े में राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख संत दिवंगत रामचंद्र दास परमहंस के नाम पर बने गेस्ट हाउस का उद्धाटन किया । योगी ने उस जगह का भी निरीक्षण किया, जहां भगवान राम की प्रतिमा लगाई जानी है । राम मंदिर निर्माण पर योगी ने कहा, हम पहले से जानते थे मंदिर-मस्जिद केस को सुलझाने में मध्यस्थता की कोशिश बेकार होंगी । महाभारत के पहले भी मध्यस्थता की कोशिशें नाकाम रही थीं । अब सुप्रीम कोर्ट में ६ अगस्त से नियमित सुनवाई शुरू हो रही है । उम्मीद है कि अदालत जन भावनाओं का सम्मान करेगा । गेस्ट हाउस का उद्धाटन करने के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु यहां आकर ठहरेंगे तो परमहंस जी के योगदान को याद करेंगे । हम अयोध्या को पर्यटन के शिखर पर ले जाना चाहते हैं । प्रदेश सरकार इसी योजना कर काम कर रही है । कुछ दिनों के बाद बड़ी योजनाएं जमीन पर दिखेंगी । अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव को पूरे विश्व में सराहना मिली है । अब अयोध्या में रामायण काल की झलक दिखाने के लिए म्युजियम बनाने की योजना पर काम हो रहा है । इसी तरह सरयू तट पर कई बड़ी योजनाएं भी शुरू होने वाली है ।

Related posts

मायावती के भाई आनंद कुमार का नोएडा में बेनामी प्लॉट जब्त हुआ

aapnugujarat

फडणवीस कांग्रेस विधायकों को फोन कर भाजपा में शामिल होने की कह रहे बात : चव्हाण

aapnugujarat

મનસુખ હિરન કેસમાં પ્રદીપ શર્માની ધરપકડ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1