Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मायावती के भाई आनंद कुमार का नोएडा में बेनामी प्लॉट जब्त हुआ

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की मुसीबत और बढ़ सकती है । शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने मायावती के भाई और भाभी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । मायावती के भाई और उनकी पत्नी का बेनामी प्लॉट जब्त किया गया है । इस प्लॉट की कीमत ४०० करोड़ रुपये बताई जा रही है । सात एकड़ के भूखंड को जब्त करने का अस्थाई आदेश दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने १६ जुलाई को जारी किया था । इनकम टैक्स विभाग ने यह कार्रवाई नोएडा में की है । कहा जा रहा है कि मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी भाभी विचित्र लता के बेनामी प्लॉट को जब्त किया है । यह कार्रवाई मायावती के लिए परेशानी बन सकती है । मायावती ने हाल ही में अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था । मायावती के भाई आनंद कुमार कभी नोएडा प्राधिकरण में मामूली क्लर्क हुआ करते थे । मायावती के सत्ता में आने के बाद आनंद कुमार की संपत्ति अचानक तेजी से बढ़ी । उनके ऊपर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये लोन लेने का आरोप भी लगा था । कहा जाता है कि उन्होंने पहले एक कंपनी बनाई थी । २००७ में मायावती की सरकार आने के बाद आनंद कुमार ने एक के बाद एक लगातार ४९ कंपनियां खोलीं । देखते ही देखते २०१४ में वह १,३१६ करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए । आनंद पर रियल एस्टेट में निवेश कर करोड़ों रुपये मुनाफा कमाने का भी आरोप है । इस मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग उनके खिलाफ जांच कर रहा था । इनकम टैक्स के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय के पास भी इस मामले की जांच है । आपको बता दें कि आनंद कुमार नवंबर २०१६ में नोटबंदी के दौरान चर्चा में आए थे । उनके खाते में अचानक १.४३ करोड़ रुपये जमा हुए थे । इतनी बड़ी रकम उनके खाते में आने के बाद से वह एक बार फिर से जांच एजेंसियों की नजर में आ गए थे । जांच एजेंसियां पहले भी कई बार आनंद के घर और दफ्तरों में छापेमारी कर चुकी हैं ।

Related posts

સપામાં પણ ફેરફાર કરાશે

aapnugujarat

મેજર આદિત્ય FIRમાં એક આરોપી તરીકે હોવા ઇનકાર : સુપ્રીમ કોર્ટમાં જમ્મુ કાશ્મીર સરકારની રજૂઆત

aapnugujarat

ગૌરક્ષા મુદ્દે કાનૂન બનાવવા સરકારને સુપ્રીમનો આદેશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1