Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

हरियाणा पुलिस ने ३ संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया

सेना से जुड़ी अहम और संवेदनशील जानकारी लीक करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने हिसार से तीन संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है । महीने भर पहले भी हरियाणा पुलिस ने एक ऐसी ही गिरफ्तारी की थी । खबर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान में मौजूद अपने हैंडलर को मुहैया करा रहे थे । पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मामले की जांस शुरू कर दी है । पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रागिब, मेहताब और खालिद के रूप में हुई है । ये तीनों कई दिनों से हिसार में रह रहे थे और एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे । शुक्रवार को इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इनके मोबाइल फोन से कई सबूत जुटाए । पुलिस को इनके फोन से सैन्य गतिविधियों से जुड़े विडियो क्लिप प्राप्त हुई है जबकि वॉट्‌सऐप से मिले डेटा से संकेत मिले हैं कि उन्हें पाकिस्तान भेज गया है । पुलिस ने बताया कि तीनों छावनी के अंदर तस्वीरें क्लिक करते पकड़े गए थे ।
इससे पहले इसी साल १३ जुलाई को हरियाणा के नरनौल में सेना के एक जवान को फेसबुक फ्रेंड को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजने को आरोप में गिरफ्तार किया था । पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया था कि आरोपी ने भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले हथियारों की तस्वीर सोशल मीडिया पर एक दोस्त को भेजी और इसके बदले में उसे कुछ पैसे भी मिले थे ।

Related posts

મોદીએ ભાજપને 2000 રૂપિયાનું ડોનેશન આપ્યું

aapnugujarat

यूपी सरकार ने १७ अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल करने का आदेश जारी किया

aapnugujarat

સપના ચૌધરી પર સસ્પેન્સ : કુમાર વિશ્વાસને ભાજપમાં લવાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1