Aapnu Gujarat
રમતગમત

दो वर्ल्ड कप गंवाए, शास्त्री को बदलना जरुरी : रोबिन

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी रोबिन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टीम उनके रहते हुए आईसीसी के बड़े टूर्नमेंट्‌स में सेमीफाइनल में हारी है और इसलिए उस पद पर बदलाव की जरूरत है । रोबिन ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, मौजूदा कोच के रहते, भारत लगातार दो वनडे विश्व कप और टी-२० विश्व कप में सेमीफाइनल में हारा है । रोबिन ने कहा, अब समय है कि २०२३ विश्व कप की तैयारी की जाए और टीम में बदलाव अच्छा होगा । भारत को २०१५ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी और तब शास्त्री टीम के निदेशक थे जबकि इसी साल हुए विश्व कप में भारत को न्यू जीलैंड के हाथों मात मिली और शास्त्री इस समय मुख्य कोच की भूमिका में हैं । रोबिन ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन दिया है । वह पहले भी टीम के सपॉर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं । रोबिन २००७ से लेकर २००९ तक टीम के फील्डिंग कोच थे । भारत ने जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पहला टी-२० विश्व कप जीता था तब रोबिन टीम का हिस्सा थे ।

Related posts

તમારા સંન્યાસથી ૧૩૦ કરોડ ભારતીયો નિરાશ : વડાપ્રધાનનો ધોનીને પત્ર

editor

આવતીકાલે ચેન્નાઇ- હૈદરાબાદની વચ્ચે સૌથી રોમાંચક જંગ ખેલાશે

aapnugujarat

રિયુએ પોતાના નામે કર્યો કોરિયા ઓપન,15 કરોડ ની ઇનામી રાશિ રાહત ફંડમાં દાન કરી દીધી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1