Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मेघालय विधानसभा के स्पीकर डोनकुपर रॉय का निधन हुआ

मेघालय की राजनीति के शीर्ष नेताओं में से एक और वर्तमान में राज्य विधानसभा के अध्यक्ष रहे डोनकुपर रॉय का रविवार को गुरुग्राम में निधन हो गया । ६४ साल के रॉय लंबे वक्त से बीमार थे और वह गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे । गुरुग्राम्म में इलाज के दौरान ही रविवार को उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद दोपहर में उनका निधन हो गया । रॉय मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष और राज्य के सीएम रह चुके हैं । बीते दिनों उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां गंभीर हालत में उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया था । रविवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दोपहर पौने तीन बजे रॉय का निधन हो गया । राय के निधन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्‌वीट कर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की । पीएम ने रॉय के निधन के बाद अपने ट्‌वीट में लिखा,मेघालय विधानसभा के स्पीकर और राज्य के पूर्व सीएम डोनकुपर रॉय के निधन का समाचार पाकर दुखी हूं । मेघालय के विकास के प्रतिबद्ध होकर उन्होंने राज्य के लोगों के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम किया और कई लोगों के जीवन को बदला । मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं । बता दें कि डोनकुपर रॉय को पूर्वोत्तर भारत के शीर्ष राजनेताओं में गिना जाता था । यूनाइटेड डेमॉक्रैटिक पार्टी के प्रमुख रहे रॉय विधानसभा अध्यक्ष से पहले मेघालय के सीएम भी रहे थे । हालांकि २००८ से २००९ तक सिर्फ एक साल सरकार चलाने के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था ।

Related posts

પ્રથમ ચરણની ચૂંટણીમાં યુપીએ અને એનડીએ સામે પડકારો

aapnugujarat

અનંતનાગમાં ભીષણ ત્રાસવાદી હુમલો : છ જવાનો શહીદ થયા

aapnugujarat

Malegaon blast case: Pragya Thakur granted exemption from regular appearance by special NIA court

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1