Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भीषण हमला करने के लिए आतंकी तैयार : एनएसए की अब कड़ी नजर

क्या केंद्र सरकार कश्मीर में किसी बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रही है? यह सवाल तब से लोगों के जहन में घूम रहा है, जब से सरकार ने कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की १०० कंपनियां अतिरिक्त तैनात की हैं । न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तानी आतंकी कश्मीर में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे हैं, इसी कारण चौकसी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं । हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है । वहीं रविवार को एनएसए और जम्मू-कश्मीर में काउंटर टेररिस्ट ग्रिड के अधिकारियों के बीच मीटिंग हुई । सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में आतंकी हमले के इनपुट के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने यह बैठक की है । बैठक में अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती को लेकर भी चर्चा की गई है । बता दें कि न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि केंद्र सरकार कश्मीर में ३५ए हटाने की तैयारी कर रही है । इसीलिए कश्मीर में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर रहे हैं । एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है । सूत्रों ने यह भी बताया कि ३५ए हटाए जाने के विरोध को लेकर हिंसा या राज्य की शांति भंग करने के प्रयास हो सकते हैं । इसे कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की जाएगी ताकि आम नागरिकों को कम-से-कम असुविधा हो । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामुला में ताबतोड़ छापेमारी की । एनआईए ने सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यहां चार जगहों पर छापे मारे । एनआईए हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने के शक में पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है ।

Related posts

મુંબઇ-દિલ્હી વચ્ચે રાજધાની દોડાવાશે ૧૩૦ કિ.મી.ની ઝડપે

aapnugujarat

મુંબઇમાં સગીરા સાથે સામૂહિક દૂષ્કર્મ

editor

लोगों को प्याज २४ रुपये किलो मिलेगा : रामविलास पासवान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1