Aapnu Gujarat
ગુજરાત

स्कुल संचालकों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों के धरने

राज्य में गुजरात स्वनिर्भर स्कुल फीस नियमन कानून अमल में आने के बाद स्कुल संचालकों की मनमानी और शिक्षा के व्यापारीकरण के विरोध में आज सुबह से अभिभावकों शहर के गांधीआश्रम के पास अन्न त्याग कर धरने पर बैठे हैं । पुलिस ने उन्हें दोपहर १२ बजे तक धरने पर बैठने की मंजूरी दी थी । कानून का पालन नहीं करने वालें निजी स्कुल संचालक के खिलाफ कड़े कदम उठाने अभिभावकों द्वारा मांग की गई हैं । अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त किया था कि राज्य में फीस निर्धारण कानून के अमल के बाद राज्य सरकार प्रतिदिन नई घोषणाएं कर निजी स्वनिर्भर स्कुलों तथा संचालकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं । लेकिन स्कुल संचालक उनकी मनमानी चलाकर लूट की नीति जारी रखते दिखाई दे रहे हैं । विद्यार्थी और अभिभावक के लूट चलाने स्कुल संचालक कानूनी प्रक्रिया का गैर इस्तेमाल कर रहे हैं । शिक्षा से संबंधित विभिन्न सवाल और निजी स्कुल संचालकों की दादागीरी के खिलाफ आज वोइस ओफ पेरेन्ट्‌स के साथ अभिभावक भी बड़ी संख्या में अन्न त्याग कर सुबह ८ बजे से धरने पर बैठे हैं। वोइस ओफ पेरेन्ट्‌स के प्रमुख पूजा प्रजापति और उपप्रमुख प्रकाश कापडिया ने कहा कि अभिभावक सुबह से अन्न त्याग कर धरने पर बैठे हैं । सरकार के सत्ताधिकारियों का शिक्षा के व्यापारीकरण के मुद्द पर ध्यान खींचना चाहते हैं । सरकार के कानून के बावजूद स्कुल संचालक अपनी मनमानी चलाते हैं । पुलिस ने दोपहर १२ बजे तक मंजूरी दी थी । लेकिन हम कार्यक्रम जारी रखेंगे । अंग्रेजी में सेल्फ फायनान्स स्कुल के संचालकों द्वारा लूट चलाई जाती हैं जिसके कारण राज्य सरकार को ही अंग्रेजी माध्यम की स्कुलें भी शुरु करनी चाहिए ।

Related posts

કોંગ્રેસ વેરઝેરનું વાવેતર કરે છે : ભરત પંડ્યા

aapnugujarat

અલ્પેશ ઠાકોરને ટિકિટ આપી એ મારી સૌથી મોટી ભૂલ હતી : અશોક ગેહલોત

aapnugujarat

अहमदाबाद में रेप के मामले में ३१ फीसदी की वृद्धि हुई : सरकार ने विधानसभा में आंकड़ा पेश किया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1