Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में रेप के मामले में ३१ फीसदी की वृद्धि हुई : सरकार ने विधानसभा में आंकड़ा पेश किया

गुजरात सरकार ने विधानसभा में अहमदाबाद में अपराधों के आंकड़े पेश करने पर इसे लेकर चिंता और बढ़ गई है । आंकड़े बताते है कि, अहमदाबाद में बलात्कार सहित के अपराधों के केस में चिंताजनक तरीके से वृद्धि हुई है ।
अहमदाबाद शहर में वर्ष २०१८-१९ में दर्ज किए गए बलात्कार के केस में ३१ फीसदी तक की वृद्धि पहले के वर्ष की तुलना में हो गया है । वर्ष २०१७-१८ में अहमदाबाद शहर में दर्ज किए गए रेप के १४२ केस के सामने २०१८-१९ में दर्ज किए गए बलात्कार के केस की संख्या बढ़कर १८७ हो गई है यानी कि ४५ केस की वृद्धि पहले के वर्ष की तुलना में हो गया है । अहमदाबाद शहर में वर्ष २०१८-१९ के समय दौरान अन्य प्रकार के अपराधों के केस मे वृद्धि हुई है । जिसमें हत्या, चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं शामिल है । गुजरात सरकार द्वारा सदन में जो आंकड़े पेश किए गए है । यह बताते है कि, हत्या के प्रयास, रेप, लूट, चोरी, अपहरण और अन्य प्रकार के अपराधों में वृद्धि हुई है । पहली मई, २०१८, ३० अप्रैल २०१९ के दौरान में यह सभी केस में वृद्धि हुई है । हत्या और चोरी तथा चेन स्नेचिंग की घटनाओं में आंशिक रूप से कमी हुई है । वर्ष २०१७-१८ में अहमदाबाद शहर में हत्या की १०२ घटनाएं दर्ज की गई थी । शहर पुलिस स्टेशनों में ८६ हत्या के अपराध २०१८-१९ में दर्ज किए गए थे । जो कम हो गये है । इसी तरीके से चोरी और चेन स्नेचिंग के केस में कमी हुई है । चेन स्नेचिंग की घटनाओं की बात की जाए तो २०१८-१९ में यह केस की संख्या घटकर ६४ हो गई है । हालांकि, सबसे राहत की बात यह है कि, पिछले दो वर्ष के दौरान एक भी व्यक्ति ने आत्महत्या नहीं किया है । इसी तरीके से २०१७-१८ में अपहरण के केस ३७५ दर्ज किए गए थे । जो बढ़कर २०१८-१९ में बढ़कर ३९९ हो गया है । अहमदाबाद शहर पुलिस स्टेशनों में लूट के केस में भी वृद्धि हुई है । २०१७-१८ में यह आंकड़े १७२ से बढ़कर २०१८-१९ में २५४ तक पहुंच गया है । सभी प्रकार के आंकड़े बताते है कि, अहमदाबाद शहर में रेप के साथ अन्य प्रकार के अपराधों में वृद्धि हुई है । अहमदाबाद शहर में आंकड़े को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है ।

Related posts

नर्मदा बांध पहली बार १३२.६१ मीटर की ऐतिहासिक जलस्तर पर

aapnugujarat

અહૅમ યુવા સેવા ગ્રુપ નો નવો એક પ્રયાસ હાથ ધરવામાં આવ્યો

editor

માટીના ગરબા વગર અધુરી નવરાત્રી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1