Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में बर्ड फ्लू के दौरान ही जीका वायरस का केस दर्ज हुआ था

शहर में जिस समय बर्डफ्लू घोषित किया गया था उस समय नारणपुरा वोर्ड में स्थित गोपालनगर इलाके में २२ वर्षीय गर्भवती महिला को जीका वायरस होने की जानकारी सामने आई थी । लेकिन उस समय राज्य में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ होने पर यह जानकारी लोगों से छुपाई गई होने का चौकाने वाला खुलासा हुआ हैं । मिली जानकारी के अनुसार म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के हेल्थ विभाग के सिनियर अधिकारी के अनुसार इस साल की शुरुआत में शहर के रामोल, हाथीजण और वस्त्राल तथा मेमनगर इलाके को बर्डफ्लू असरग्रस्त इलाके के तौर पर घोषित किया गया था । जनवरी के पहले सप्ताह में ही शहर के हाथीजण इलाके में पक्षियों की मौत होने पर अन्य पक्षियों को मेमनगर में सर्वधर्म ट्रस्ट मंे रखा गया था । मेमनगर में जिस जगह पर सर्वधर्म ट्रस्ट हैं उसके निकट ही गोपालनगर इलाका हैं । यह ट्रस्ट में रखे गए पक्षियों की रिपोर्ट पुणे भेजी गई थी । जहां बर्डफ्लू पोजिटिव होने की जानकारी सामने आई थी । उस समय राज्य में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने से १२ जनवरी को अहमदाबाद शहर के यह सभी इलाकों को बर्डफ्लू घोषित कर सर्वधर्म ट्रस्ट की ओफिस को तीन महिने के लिए सील कर दिया गया था । दूसरी तरफ उसी समय गोपालनगर में एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट की जांच के लिए शहर की बीजे मेडिकल कोलेज में भेजी गई थी । जिसके बाद इस महिला को जीका वाइरस होने की जानकारी मिली । अधिकारी के बताए अनुसार जिस समय अहमदाबाद मे बर्डफ्लू की असर थी उस समय शहर में जीका वायरस के दो केस एक गोपालनगर और दूसरा बापूनगर में ध्यान में आया हैं । फिर भी राज्य की प्रतिष्ठा के लिए पूरे मामले का खुलासा नहीं किया गया । मामला आखिर मंे विश्व स्वास्थ्य संस्था द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के बाद सामने आया ।

Related posts

અલ્પેશ ઠાકોરની મોટી સ્પષ્ટતા કહ્યું ‘હું બનાસકાંઠાથી લોકસભા નહિ લડું’

aapnugujarat

बच्चों की मौत : सिविल अस्पताल को क्लिनचिट

aapnugujarat

‘રૂપાણી સાહેબ આ મેવાણી છે, માફી કાલે પણ નહોતી માંગી આજે પણ નહીં માંગું’

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1