Aapnu Gujarat
Uncategorized

सौनी योजना के तहत २१ बांध, ४८ तालाब भर चुके हैः रुपाणी

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सौराष्ट्र नर्मदा इरिगेशन योजना के तहत लींक-४ के तहत आंकडीया बांध में स्थित नर्मदा पानी की शुरुआत की हैं । १६६७ करोड के खर्च पर नर्मदा पाइललाइन का लोकार्पण किया गया । जसदण की जमीन पर यह बांध भर गया हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश नहीं हो तो भी किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं । सौनी योजना के तहत सौराष्ट्र में हर जगह पर नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा । मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन योजना के तहत २१ बांध, ४८ तालाब और १७४ चेकडेम में नर्मदा का पानी भर चुका हैं । अब भी ६५०० करोड के कार्यों को मंजूरी दी गई हैंं । यह योजना का कार्य झड़पी हो रहा हैं । सीएम ने कहा कि सरस्वती में १० बार, यमुना में तीनबार, गंगा में एक बार स्नान करने से जो पुण्य मिलता हैं वह नर्मदा के दर्शन मात्र से मिल जाता हैं । नर्मदा नदी की परिक्रमा करने का काफी महत्व हैं । तब अब खुद नर्मदा सौराष्ट्र की परिक्रमा करने निकली हैं । राजकोट शहर के आजी बांध में कुछ समय में नर्मदा का पानी पहुंचेगा । आगामी २९ तिथि को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी आजी बांध में नर्मदा का पानी छोड़ा जाएगा । इसके साथ ही न्यारी, लालपरी जलाशय में भी नर्मदा का पानी भरा जाएगा । सौराष्ट्र के किसानों को उलझने की आवश्यकता नहीं हैं। हमारे उपर नर्मदा मेहरबान हैं । यह सरकार किसानों की सरकार हैं । किसानों को पानी, बिजली और खाद मिले तो वह मिट्टी में सोना पका सकता हैं । १००० करोड़ की मूंगफली और ६०० करोड़ की तुअरदाल की खरीदी सरकार ने की हैं । किसान सुखी तो गुजरात सुखी यह मंत्र में राज्य सरकार की आस्था हैं ।

Related posts

आतंकवाद से निपटने में सभी देश जिम्मेदारी निभाएं : चीन

aapnugujarat

हिंसा के बाद हलवद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति : कड़ी सुरक्षा

aapnugujarat

મહેસાણા જિલ્લાની ઐતિહાસિક નગરી વડનગરની ગુજરાત રાજ્યના મુખ્ય સચિવએ કરી મુલાકાત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1