Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अखिलेश यादव से जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने की तैयारी में केंद्र

केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से जेड प्लस (ब्लैक कैट कमांडो) सुरक्षा वापस लेने की तैयारी में है। सूत्रों ने बताया कि ऐसे कम से कम दो दर्जन अन्य वीआईपी की सुरक्षा भी या तो वापस ली जाएगी या उसमें कटौती की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही आधिकारिक आदेश पारित किया जाएगा। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के तहत दी जाने वाली वीआईपी सुरक्षा की व्यापक समीक्षा के बाद अखिलेश यादव को मिली एनएसजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है। 
फिलहाल यह साफ नहीं हो सका कि अखिलेश की केंद्रीय सुरक्षा में कटौती की जाएगी या यह पूरी तरह वापस ले ली जाएगी। सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को मिली एनएसजी ‘ब्लैक कैट’ सुरक्षा जारी रहेगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य (उत्तर प्रदेश) की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार यह फैसला लिया है। अखिलेश को वीआईपी सुरक्षा 2012 में यूपीए सरकार के दौरान मिली थी। अभी अखिलेश की सुरक्षा में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी दस्ते के करीब 22 कमांडो तैनात हैं।

Related posts

હૈદરાબાદમાં નોકરાણી સાથે પોર્ન વિડિયો બનાવનારો ઇસમ ઝડપાયો

aapnugujarat

पत्रकार की गिरफ़्तारी पर राहुल का तंज- योगी सरकार का रवैया पूरी तरह से बेवकूफाना

aapnugujarat

લોકશાહી બચાવવા માટે ભાજપ સામે એકજૂથ થવાનો સમય આવી ગયો છે : મમતા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1