Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तहत दो अलग-अलग गांवो में बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सातनपुर और पूरे चिरई मजरे सैंबसी गांव में भीषण बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका सहित एक महिला की मौत हो गई है।वही पूरे चिरई मजरे सैंबसी गांव की तीन महिलाओं सहित सातनपुर के दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जाता है कि रविवार को दोपहर बारह बजे के करीब सातनपुर व सैंबसी क्षेत्र में हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से पूरे चिरई मजरे सैंबसी गांव की महिला बुधाना (55)पत्नी लक्ष्मी शंकर और सातनपुर गांव की बालिका विनीता सिंह( 12 )पुत्रीराम हर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। वही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूरे चिरई मजरे सैंबसी गांव की सरोज पत्नी राम सिंह, माधुरी पत्नी सुरेश सिंह, सताना पत्नी शीतला सिंह भी घायल हुई है ।साथ ही सातनपुर गांव में भी आकाशीय बिजली की चपेट में छोटू सिंह पुत्र रणविजय सिंह और हीरालाल पुत्र महावीर सिंह घायल हुए हैं ।लालगंज सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली की घटना के बाबत सात लोग सरकारी अस्पताल लालगंज लाए गए थे जिनमें विनीता सिंह और बुधाना देबी की मौत हो गई है ।वही गंभीर रूप से घायल सरोज, माधुरी और छोटू सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है ।हीरालाल सिंह और सताना सिंह का इलाज लालगंज के ही अस्पताल में किया जा रहा है ।सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने घटना के बाबत जानकारी लेते हुए विनीता सिंह और बुधाना सिंह के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रायबरेली रवाना किया। आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाबत जानकारी देते हुए पूरे चिरई मजरे सैंबसी के लोगों ने बताया कि गांव की महिलाएं जानवर चराने जंगल की तरफ गई थी तभी बरसात प्रारंभ हो गई। बरसात से बचने के लिए बुधाना सिंह ,सरोज सिंह ,माधुरी सिंह और सताना देबी महुआ के पेड़ के नीचे चली गई ,तभी बारिश के बीच महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और चारों महिलाएं आसमानी बिजली की चपेट में आ गई जिससे बुधाना की मौत हो गई और अन्य तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई ।सातनपुर गांव मे आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाबत गांव वालों ने बताया कि राम हर्ष सिंह की पुत्री विनीता सिंह छत पर नहा रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से उसकी भी मौत हुई है। इसके साथ ही सातनपुर में घरों के ऊपर बिजली गिरने से छोटू पुत्र रणविजय और हीरालाल पुत्र महावीर घायल हुए हैं। आकाशीय बिजली की घटना की सूचना पाते ही सातनपुर लेखपाल प्रियम पांडे ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज में सहायता की। प्रियम पांडे ने घटना की सूचना तहसीलदार लालगंज को दिया। तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर मृतकों और घायलों के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

Related posts

Urmila compares CAA to Rowlatt Act of 1919 during public meeting

aapnugujarat

बजट देश का: देश की महिला वित्त मंत्री चंद मिनट में खोलेंगी पिटारा

aapnugujarat

૧૨ વર્ષ સુધીની બાળકી પર રેપ માટે થશે ફાંસી, મધ્યપ્રદેશ કેબિનેટે લીધો નિર્ણય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1