Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिकी युद्धपोत ने ईरान का ड्रोन नष्ट किया : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा है कि अमेरिका के एक युद्धपोत ने होरमुज जलमरुमध्य में एक ईरानी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर ने उससे 1,000 यार्ड्स के अंदर उड़ रहे एक ड्रोन को कई चेतावनियां दीं, लेकिन नजरंदाज किए जाने पर युद्धपोत ने उसे उड़ा दिया। ट्रंप ने ड्रोन से जहाज और जहाज कर्मियों की सुरक्षा को खतरा बताते हुए इसे रक्षात्मक कार्रवाई बताया। पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने कहा कि यूएसएस ने होरमुज जलमरुमध्य में सुबह लगभग 10 बजे उसकी जद में उड़ रहे ड्रोन को नष्ट कर दिया। बयान के अनुसार, मानवरहित वायु तंत्र (यूएएस) यूएसएस बॉक्सर के इतने करीब आया कि इससे युद्धपोत को खतरा महसूस हुआ। युद्धपोत ने अपने और जहाज पर सवार कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने बाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास आज हमारे किसी ड्रोन के नष्ट होने की सूचना नहीं है।

Related posts

पाक से सहयोग की बजाय खतरा अधिक : अमेरिकी थिंक टैंक

aapnugujarat

आतंकियों के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज करा रहा पाक

aapnugujarat

आत्मघाती हमला करने वाले 75 प्रतिशत होते हैं हिंदू : इमरान खान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1