Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक से सहयोग की बजाय खतरा अधिक : अमेरिकी थिंक टैंक

अमेरिका के एक प्रमुख थिंक टैंक ने कहा है कि पाकिस्तान तालिबान एवं हक्कानी नेटवर्क के लिए अब भी पनाहगाह बना हुआ है और वह एक सहयोगी होने की बजाय खतरा अधिक है । थिंक टैक ने इस बात पर जोर दिया कि ट्रंप प्रशासन को इस्लामाबाद को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यदि वह तालिबान एवं हक्कानी नेटवर्क को समर्थन देना जारी रखना है तो उसे प्रतिबंधो का सामना करना पडेगा । सेंटर फोर स्ट्रैटिजिक ऐंड इंटरनैशनल स्टडीज ने एक रिपोर्ट में कहा, अफगानिस्तान संघर्ष में और अपनी सैन्य राजनीतिक, शासन एवं गरीबी हर संदर्भ में बुरा प्रदर्शन कर रहा है । पाकिस्तान अब भी तालिबान एवं हक्कानी नेटवर्क की पनाहगाह बना हुआ है और वह सहयोगी होने के बजाए खतरा अधिक है । रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध के सैन्य एवं असैन्य आयामों में बहेतर दृष्टिकोण एवं बेहतर रणनिती होनी चाहिए । इसमें कहा गया है, कोई भी प्रतिबद्धता असीमित नहीं होनी चाहिए । अफगानिस्तान को बहुत अधिक, बहुत अधिक करना होगा ताकि अमेरिकी प्रतिबद्धता के हर आगामी वर्ष को न्यायोचित ठहराया जा सके । रिपोर्ट में कहा गया, अमेरिका को पाकिस्तान को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यदि वह तालिबान को समर्थन देना और हक्कानी नेटवर्क को बर्दाश्त करना जारी रखता है तो उसे मिलने वाली मदद पुरी तरह बंद कर दी जाएगी और उस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे । इसमें कहा गया है कि अमेरिका को चीन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान संबंधी समस्या से निपटने में चीन का सहयोग चीन और अमेरिका दोनो के हित में होगा । सीएसआईएस ने कहा कि अमेरिका को यह पुरी तरह स्पष्ट करना चाहिए कि वह अफगानिस्तान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं अफगान प्रदर्शन की एक सार्वजनिक वार्षिक समीक्षा करेगा ।

Related posts

Prime Minister visits the Mahaveer Philippine Foundation

aapnugujarat

અમેરિકી છૂટ ખતમ થયા બાદ અમે ઈરાનથી તેલની ખરીદી બંધ કરી : ભારતીય રાજદૂત હર્ષવર્ધન શ્રૃંગલા

aapnugujarat

ट्रंप ने यूरोप और ब्राजील पर से यात्रा प्रतिबंध हटाए

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1