Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

एटीएम से निकलेंगी टीबी, शुगर और हाइपर टेंशन की दवाइयां

अभी तक आपने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से पैसे, दूध और खाने-पीने की चीजें मिलती देखी होंगी । अब तमिलनाडु सरकार तैयारी कर रही है कि लोगों को एटीएम से ही दवा भी दी जा सके । राज्य के मुख्यमंत्री ई के पलनिसामी ने बुधवार को बताया कि शुरुआत में ३२ जगहों पर ये मशीनें लगाई जाएंगी । इसमें से २३ मशीनें सरकारी मेडिकल कॉलेजों और शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाई जाएंगी । जानकारी के मुताबिक, इन मशीनों में टीबी, डायबीटीज और हाइपर टेंशन जैसी बीमारियों की दवाएं मिलेंगी । स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मरीजों को दवा के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा ।
प्रेस्क्रिप्शन पेपर पर लगे एक क्यू आर कोड को स्कैन करके मशीन सही दवा दे देगी । मुख्यमंत्री पलनिसामी ने बताया कि ३२ जगहों पर इन मशीनों को लगाने का खर्च ८० लाख रुपये आएगा । इन मशीनों में दवाओं को स्टोर किया जा सकेगा । ये मशीनें दवा बांटने के अलावा उसकी ट्रैकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर भी नजर रख सकेंगी । एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम चाहते हैं कि मरीज बिना किसी समस्या के मुफ्त दवाओं का पूरा उपयोग करें । बता दें कि तमिलनाडु मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन दवाएं खरीदता है और सरकारी अस्पतालों में इन्हें मुफ्त में बांटता है । मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भाष्कर ने कहा था कि इलाज को सुधारने के लिए ४७ ब्लॉक में पेशेंट सपॉर्ट ग्रुप बनाए जाएंगे । इसके अलावा डायबीटीज से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के लिए भी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा ।

Related posts

મર્સિડિઝ અને દૂધ એક રેટ પર વેચી શકાય નહીં : મોદી

aapnugujarat

વડાપ્રધાન ૨૬ માર્ચે બાંગ્લાદેશના પ્રવાસ સાથે વિદશ યાત્રાઓ શરૂ કરશે

editor

યમુનામાં પાણીની સપાટી ખતરા સ્તરથી ઉપર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1