Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अनसोल के पास १.२० करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया

भीलोडा के अनसोल के पास बुधवार को शामलाजी और एसओजी पुलिस ने संयुक्त बड़े ऑपरेशन में १.२० करोड़ रुपये की कीमत का २४.१९० किग्राग्राम चरस का जत्था जब्त होने से भारी सनसनी मच गई । पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शामलाजी और एसओजी पुलिस को अनसोल गांव के पास जा रही एक कार में बड़े पैमाने पर चरस के जत्थे की तस्करी होने की है इस बारे में मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस और एसओजी के अधिकारी यह मार्ग पर गुप्त निगरानी रखी गई थी । इस दौरान कार वहां से जाने पर पुलिस ने इसे रोका था और इसकी चेकिंग की गई थी । कार में गुप्त खाना बनाया गया था और इसमें १.२० करोड़ रुपये की कीमत का २४.१९० किलोग्राम चरस का जत्था छिपाये गये होने का मालूम हुआ । शामलाजी के निकट अनसोल गांव के क्षेत्र में एसओजी और शामलाजी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन करके १.२० करोड़ रुपये की २४.१९० किग्रा चरस जत्थे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी । पुलिस ने अब आरोपियों के चरस का इतना बड़ा जत्था कहां से लाये और किसे डिलीवरी करना था और पूरे नेटवर्क में अन्य कौन कौन आरोपी शामिल है यह मामले में जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

માસ્કનો દંડ ઘટાડવા સરકાર હાઈકોર્ટમાં રજૂઆત કરશે

editor

આવતીકાલે જાહેર રસ્તા પર ગ્રાહક જાગૃત્તિ મહાયજ્ઞનું આયોજન

aapnugujarat

થરામાં વેપારીઓ ધંધામાં મશગુલ નિયમોનું પાલન નહીંવત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1